businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईटी सेक्टर के दबाव में आने से निफ्टी में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Oct 12, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nifty falls due to pressure on it sector 592900मुंबई । उतार-चढ़ाव भरे सत्र में गुरुवार को निफ्टी नफे और नुकसान के बीच झूलता रहा और गिरावट के साथ बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, निफ्टी 0.09 प्रतिशत या 17.4 अंक गिरकर 19,794 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 64 अंक या 0.097 प्रतिशत गिरकर 66,408 पर बंद हुआ।

स्मॉल-कैप सूचकांक 0.6 प्रतिशत बढ़ा, जबकि अग्रिम गिरावट अनुपात गिरकर 1.38:1 हो गया।

अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले गुरुवार को दुनिया के शेयरों में तेजी आई, जिससे ब्याज दरों पर अटकलें बढ़ गई। जसानी ने कहा कि इस खबर से माहौल बेहतर हुआ कि चीन ने देश के सबसे बड़े बैंकों में हिस्सेदारी खरीदी है, जिससे अटकलें तेज हो गईं कि यह संकटग्रस्त बाजारों का समर्थन करने के लिए अपनी पहुंच बढ़ा सकता है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि आईटी प्रमुख के निराशाजनक नतीजे और इसकी कमजोर संभावनाओं ने आईटी क्षेत्र पर दबाव डाला है। फिर भी, व्यापक बाजार ने मजबूती का प्रदर्शन किया, मुख्य रूप से परिचालन लाभ में विस्तार के कारण मंदी के बावजूद मांग कायम है।

उन्होंने कहा कि यूके के अनुकूल जीडीपी आंकड़ों और यूएस सीपीआई मुद्रास्फीति में नरमी की उम्मीद के कारण वैश्विक रुझान सकारात्मक था, जो फेड की भविष्य की कार्रवाई को प्रभावित कर सकता है।(आईएएनएस)

[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]