businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निवेशकों के हाथ खींचने से निफ्टी गिरावट के साथ हुआ बंद

Source : business.khaskhabar.com | Mar 26, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 nifty closed with a decline due to investors pulling out 627453नई दिल्ली। निफ्टी मंगलवार को पूरे दिन लाल निशान में रहा और 75 अंकों की गिरावट के साथ 22,004 पर बंद हुआ। यह बात मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख (रिटेल रिसर्च) सिद्धार्थ खेमका ने कही है।

व्यापक बाजार में हालांकि निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप 100 ने क्रमशः 1 और 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बेहतर प्रदर्शन किया। सेक्टर के लिहाज से मिलीजुली स्थिति रही और रियल्टी, तेल एवं गैस व उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में खरीददारी देखी गई।

खेमका ने कहा कि ट्रेडिंग के हिसाब से छोटा सप्ताह होने के साथ-साथ इस सप्ताह जारी होने वाले वैश्विक आर्थिक आंकड़ों ने निवेशकों को हाशिए पर रखा।

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, हम उम्मीद करते हैं कि बाजार में थोड़ा करेक्शन और आएगा, हालांकि वित्तीय वर्ष के अंत से पहले व्यापक बाजार में खरीददारी से इनकार नहीं किया जा सकता।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक रुझानों के अनुरूप ही घरेलू बाजार का पैटर्न रहा और 22,000 के आसपास बंद हुआ।

उन्होंने कहा कि आम तौर पर मिडकैप पिछले 2-3 हफ्तों से ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि कमजोर वैश्विक आईटी खर्च पूर्वानुमानों के बाद आईटी क्षेत्र में सुस्ती जारी है।

--आईएएनएस

[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]