businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनएफसी ने डेटा विश्लेषण केंद्र खोला

Source : business.khaskhabar.com | Jun 07, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nfc opens data analysis center 223379नई दिल्ली। भारत में तथा दुनिया भर में डेटा विश्लेषण सेवा को मजबूती प्रदान करने के लिए जापान की प्रौद्योगिकी फर्म एनईसी कॉरपोरेशन और एनईसी टेक्नॉलजीज इंडिया प्रा. लि. (एनटीआई) ने मंगलवार को देश में ‘सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर एनालिटिक्स प्लेटफार्म एंड सोल्यूशंस’ (सीओई-एपीएस) के लांच की घोषणा की।

कंपनी ने जारी एक बयान में कहा कि एनईसी का लक्ष्य सीओई-एपीएस की स्थापना के बाद अगले तीन वर्षों में एक करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त करना है।

यह केंद्र एनईसी का एक बड़ा डेटा और एनालिटिक्स प्लेटफार्म है, जिसका नाम डेटा प्लेटफार्म ऑफ हाडूप (डीपीएच) रखा गया है।

एनईसी कॉरपोरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तोमोयासू निशिमुरा ने एक बयान में कहा, ‘‘उत्कृष्टता का नया केंद्र भारत और दुनिया भर में सरकारी निकायों और उद्यमों के लिए लाभ प्रदान करने के लिए बड़ी डेटा विश्लेषिकी और एनईसी के डेटा प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।’’ (आईएएनएस)

[@ जिंदा है रावण की बहन सूर्पणखा, कर रही हैं कई चमत्कार ]


[@ ऐसा शक्तिशाली मंत्र कि सुनने से ही किस्मत बदल जाए]


[@ अनोखा गांव, जहां हर घर में है हवाई जहाज]