businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


कॉपीराइट मामले में ओपनएआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स
 

Source : business.khaskhabar.com | Aug 17, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 new york times considering legal action against openai in copyright case 580618न्यूयॉर्क। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स उसकी रिपोर्टिंग से जुड़े कॉपीराइट के मामले में माइक्रोसॉफ्ट समर्थित ओपनएआई पर मुकदमा करने पर विचार कर रहा है। स्‍थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

एनपीआर ने बुधवार देर रात एक रिपोर्ट में बताया कि प्रकाशन और ओपनएआई एक लाइसेंसिंग सौदे पर पहुंचने को लेकर तनावपूर्ण बातचीत कर रहे हैं। सौदा इस बात को लेकर है कि न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के कंटेंट को आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) में उपयोग करने के लिए ओपनएआई अखबार को भुगतान करेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वार्ता अब "इतनी विवादास्पद हो गई हैं कि अखबार अब कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा है"।

ओपनएआई के खिलाफ मुकदमा जेनेरिक एआई युग में कॉपीराइट सुरक्षा पर अब तक की सबसे हाई-प्रोफाइल कानूनी लड़ाई होगी।

न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने हाल ही में एआई मॉडल के प्रशिक्षण के लिए अपनी सामग्री का उपयोग करने पर रोक लगाने के लिए अपनी सेवा की शर्तों को अपडेट किया है।

ओपनएआई पहले से ही अन्य कानूनी पचड़ों में फंसा हुआ है।

कॉमेडियन और लेखिका सारा सिल्वरमैन ने लेखक क्रिस्टोफर गोल्डन और रिचर्ड काड्रे के साथ मिलकर कॉपीराइट उल्लंघन के दोहरे दावों को लेकर ओपनएआई और मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाले मेटा पर मुकदमा किया है।

इनमें आरोप लगाया गया है कि ओपनएआई के चैटजीपीटी और मेटा के एलएलएएमए (बड़े भाषा मॉडल का एक सेट) को उनके कार्यों वाले अवैध रूप से प्राप्त डेटासेट पर प्रशिक्षित किया गया था।

मुकदमे में आरोप लगाया गया कि चैटबॉट ने कभी भी "वादी द्वारा उनके प्रकाशित कार्यों में शामिल किसी भी कॉपीराइट प्रबंधन जानकारी को पुन: प्रस्तुत करने" की जहमत नहीं उठाई।

सैम ऑल्टमैन द्वारा संचालित ओपनएआई की पहली बड़ी सरकारी जांच में अमेरिकी संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) उपयोगकर्ता डेटा संग्रह और झूठी जानकारी के प्रकाशन पर चैटजीपीटी डेवलपर की जांच कर रहा है।

एफटीसी ने ओपनएआई को 20 पन्नों का एक पत्र भेजा है, जिसमें यह जांच की गई है कि क्या उसने "व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और डेटा को जोखिम में डालकर उपभोक्ता संरक्षण कानूनों का उल्लंघन किया है"।




 (आईएएनएस)


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]