businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नया सोनी पीएस5 गेमिंग कंसोल जल्द ही भारत में होगा उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | Oct 05, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 new sony ps5 gaming consoles to be available in india soon 527238नई दिल्ली । टेक दिग्गज सोनी कथित तौर पर जल्द ही अपने नए प्लेस्टेशन 5 गेमिंग कंसोल को भारतीय बाजार में लाने की योजना बना रही है। गिज्मोचाइना के अनुसार, सोनी ने हाल ही में देश में प्लेस्टेशन 5 के नए मॉडलों की शिपिंग शुरू की है- जिन्हें मूल लॉन्च संस्करणों की तुलना में अधिक पॉवर एफीशिएंट और हल्का कहा जाता है।

रिपोर्ट के अनुसार, बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) ने नए पीएस5 सीएफआई-1208ए और सीएफआई-1208बी मॉडल को मंजूरी दे दी है, जिसका अर्थ है 'नए गेम कंसोल भारत में आने वाले स्थानीय रीस्टॉक के साथ अपना रास्ता बनाते हैं।'

कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

नई पीएस5 सीएफआई-1200 सीरीज आंतरिक डिजाइन में एक ओवरहॉल के साथ आती है। ये बदलाव नए पीएस5 मॉडल को अधिक पॉवर कुशल बनाते हैं, साथ ही बेहतर थर्मल परफॉर्मेस की पेशकश करने में भी मदद करते हैं।

सोनी कथित तौर पर डिटेचेबल डिस्क ड्राइव के साथ प्लेस्टेशन 5 (पीएस5) मॉडल पर काम कर रही है।

इसने उल्लेख किया था कि ब्रांड पीएस5 को एक अलग करने योग्य डिस्क ड्राइव के साथ जारी करने पर काम कर रहा है जो कि एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के माध्यम से कंसोल से जुड़ा होगा जो कि पीछे स्थित है।

सोनी कथित तौर पर डिटेचेबल डिस्क ड्राइव के साथ पीएस5 मॉडल पर भी काम कर रही है।

--आईएएनएस

[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]


[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]


[@ महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..]