businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंस्टाग्राम पर नई शॉर्ट वीडियो पोस्ट रील्स के रूप में शेयर की जाएंगी

Source : business.khaskhabar.com | July 22, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 new short video posts on instagram to be shared as reels 521147सैन फ्रांसिस्को । मेटा के स्वामित्व वाले फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने कई नए फीचर्स जारी किए हैं और कहा है कि 15 मिनट से कम के नए वीडियो पोस्ट को रील के रूप में शेयर किया जाएगा। मंच ने कहा कि यह फीचर आने वाले हफ्तों में यूजर्स के लिए शुरू हो जाएगी और यह भी उल्लेख किया है कि इस बदलाव से पहले पोस्ट की गई वीडियोज, वीडियो के रूप में रहेंगी और रील नहीं बनेंगे।

कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, "हम चाहते हैं कि हर कोई अपने रचनात्मक विचारों को आसानी से व्यक्त करने में सक्षम हो, इसलिए हम और अधिक सुविधाएं जोड़ रहे हैं।"

"हम हमेशा आपके इंस्टाग्राम अनुभव को बेहतर बनाने के तरीकों पर काम कर रहे हैं। हम ऐसी सुविधाओं का निर्माण करना जारी रखेंगे जो इंस्टाग्राम पर रील बनाने और साझा करने के लिए इसे आसान और अधिक मजेदार बनाती हैं।"

मंच ने कहा कि यह रीमिक्स के लिए टूल का भी विस्तार कर रहा है ताकि यूजर्स को अपने पसंदीदा क्रिएटर्स और दोस्तों के साथ सहयोग करते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरीस को बताने के तरीके को बढ़ाने में मदद मिल सके।

आने वाले हफ्तों में कंपनी ने कहा कि यूजर्स पब्लिक फोटोज को रीमिक्स कर सकेंगे। यह यूजर्स को अपनी अनूठी रील बनाने के लिए प्रेरणा देता है।

वे मौजूदा रील्स में अपनी वीडियो कमेंट्री जोड़ने के लिए हरे रंग की स्क्रीन, होरिजोंटल या वर्टिकल स्प्लिट-स्क्रीन, या पिक्च र-इन-पिक्च र रिएक्शन वियु के बीच चयन कर सकते हैं।

कंपनी ने कहा, "यह वर्तमान में 90 सेकंड से कम लंबी रीलों पर लागू होता है। यदि आपका अकाउंट प्राइवेट है, तो आपकी रीलों को अभी भी केवल आपके फॉलोअर्स को दिखाया जाएगा।"

--आईएएनएस

[@ नकारात्मक भूमिकाओं से ब्रेक का आनंद ले रही हैं अनीशा हिंदुजा]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]