businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वायरलेस सबवूफर के साथ नया फिलिप्स साउंडबार अब भारत में उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 new philips soundbars with wireless subwoofer now in india 532330नई दिल्ली । फिलिप्स की लाइसेंस पार्टनर टीपीवी टेक्नोलॉजी ने मंगलवार को देश में वायरलेस सबवूफर के साथ दो नए डॉल्बी एटमॉस साउंडबार पेश किए।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि फिलिप्स टैब8947 और टैब7807 साउंडबार देश भर के सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर क्रमश: 35,990 रुपये और 28,990 रुपये में उपलब्ध होंगे।

साउंडबार क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो के साथ बेहतर सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हैं और उनका वायरलेस सबवूफर मीडिया को बेहतर बेस प्रदान करता है।

टैब8947 साउंडबार 660 वॉट आउटपुट के साथ बहुआयामी ऑडियो अनुभव देता है।

एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) वॉयस असिस्टेंस के साथ, आप अपने हाथों का उपयोग किए बिना भी साउंडबार के माध्यम से आसानी से संगीत चला सकते हैं।

साथ ही, यह 360 डिग्री सराउंड इफेक्ट प्रदान करता है।

दूसरी ओर, फिलिप्स टैब7807 साउंडबार आपके सुनने के अनुभव को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए वर्चुअल 3डी साउंड प्रदान करता है। यह 620 वॉट का आउटपुट प्रदान करता है और एक सहज ऑडियो अनुभव के लिए 6 एकीकृत ड्राइवरों और 8 इंच के शक्तिशाली सबवूफर से लैस है।

आप फिलिप्स ईजीलिंक तकनीक के माध्यम से रिमोट कंट्रोल के साथ अपने साउंडबार पर ईक्यू (इक्वेलाइजर) मोड, बेस, ट्रेबल और वॉल्यूम सेटिंग्स को भी समायोजित कर सकते हैं।

--आईएएनएस

[@ टीवी की इशिता को लगी गोली, रो पड़े फैंस]


[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]