न्यू इंडिया एश्योरेंस का मुनाफा बढक़र 617 करोड़ रुपये
Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2018 | 

चेन्नई। चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर 2017 को खत्म हुई तिमाही कै दौरान सरकारी क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लि. का मुनाफा बढक़र 617 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने अपने अंडरराइटिंग नुकसान (मोटे तौर पर दावे का भुगतान और परिचालन व्यय में प्रीमियम की आमदनी को घटाने पर हुआ नुकसान) को कम कर 464.30 करोड़ रुपये कर दिया जबकि 31 दिसंबर, 2016 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी को 1,036.89 करोड़ रुपये का अंडरराइटिंग नुकसान हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसने कुल 617.28 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसे 23.69 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 5,900.68 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 4,729.18 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जी. श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘संयुक्त अनुपात में सुधार के कारण परिणामों में काफी सुधार हुआ है। कंपनी द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के कारण दावों के अनुपात और परिचालन व्यय में कमी आई है, जिससे संयुक्त अनुपात में गिरावट आई।’’
(आईएएनएस)
[@ मिसाइलमैन डॉ. कलाम के 10 अनसुने किस्से]
[@ अनन्नास इतने सारे लाभ जानकर हो जाएगें हैरान]
[@ इस जगह पर गाडी चलाने के लिए चाहिए जिगर]