नेस्ले प्युरिना ने पेट्स फूड्स लांच किए
Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2018 | 

नई दिल्ली। पेट केयर और डॉग व कैट फूड की प्रमुख ब्रांड नेस्ले प्युरिना भारत में प्रीमियम डॉग फूड -स्मार्टब्लेंड के साथ प्युरिना सुपरकोट लांच किया है। कंपनी पिछले 80 सालों से पेट्स फूड्स बना रही है।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि संपूर्ण एवं संतुलित फूड की सुपरकोट रेंज उच्च गुणवत्ता की प्राकृतिक सामग्रियों के संपूर्ण संयोजन की पेशकश है। इसमें किसी भी प्रकार के कृत्रिम रंग, फ्लेवर और प्रिजरवेटिव्स का प्रयोग नहीं किया गया है। सुपरकोट की पेशकश के साथ, प्युरिना ने उच्च गुणवत्ता के पौष्टिक पेट उत्पादों को मुहैया कराकर पेट न्यूट्रीशन को आगे बढ़ाया है। इन उत्पादों से पालतू पशुओं की जिंदगी समृद्ध होगी।
प्युरिना पेटकेयर इंडिया प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र सेवक ने कहा, ‘‘80 साल से अधिक समय से नेस्ले प्युरिना पेट केयर दुनिया भर के पालतू पशुओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए उच्च कोटि का संपूर्ण पोषण मुहैया करा रहा है, जिसकी पहुंच सब तक बनी हुई है। भारत में सुपरकोट की पेशकश के बाद, हम पेट न्यूट्रीशन का मानक बढ़ाने का अभियान शुरू कर रहे हैं।’’
(आईएएनएस)
[@ Test Drive: केवल फाॅर्मल्टी नहीं, जरूरी है यह काम]
[@ आखिर पीजी डिप्लोमा की डेफिनेशन क्या है?]
[@ यह योग बनता है तलाक का कारण, जानिए राहु के दोष और उपाय]