businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्राकृतिक गैस आधारित सेल प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने की जरूरत : प्रधान

Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 need to promote natural gas based fuel cell technology pradhan 86903बेंगलुरू । आईटी क्षेत्र की बहुराष्ट्रीय कंपनी इंटेल की भारतीय सहायक कंपनी की आधी से ज्यादा ऊर्जा जरूरतें प्राकृतिक गैस के इस्तेमाल से ईंधन सेल से उत्पादित की जाती हैं। पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान में शुक्रवार को यह बात कही।

प्रधान ने इंटेल के शोध एवं विकास केंद्र का दौरा करने के बाद ट्वीट कर कहा, ‘‘इंटेल की 4 मेगावॉट की बिजली की जरूरत में से 2.5 मेगावॉट ब्लूम इनर्जी द्वारा विकसित की गई सेल प्रौद्योगिकी से पूरी होती है, जिसमें प्राकृतिक गैस का प्रयोग किया जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज मैंने इंटेल के बेंगलुरू स्थित आरएंडडी केंद्र का दौरा किया। 12 अरब की लागत से बना यह केंद्र इंटेल के दुनिया भर के तीन केंद्रों में से एक है।’’

पिछले महीने सरकारी गैस कंपनी गेल (इंडिया) और अमेरिकी कंपनी ब्लूम इनर्जी ने बिजली उत्पादन के लिए क्रांतिकारी प्राकृतिक गैस आधारित ईंधन सेल प्रौद्योगिकी के समझौते पर हस्ताक्षर किया था।

गेल द्वारा यहां प्रौद्योगिकी पार्क में ब्लूम की मल्टीमेगावॉट ऊर्जा परियोजना को गैस की आपूर्ति की जा रही है।

इस प्रौद्योगिकी का प्रयोग फोर्चुन 500 में से 100 से ज्यादा कंपनियों में की जा रही है, जो कि आईटी, दूरसंचार, रिटेलिंग, ई-कॉमर्स और उपभोक्ता वस्तुओं से जुड़ी है।

प्रधान ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, ‘‘इस नई प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने की जरूरत है। बड़े पैमाने पर इसका प्रयोग होने से यह आम और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी किफायती हो जाएगी।’’
(आईएएनएस)