businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनडीटीवी के शेयरों में 10 फीसदी का उछाल, कैलेंडर वर्ष 2022 में 56 फीसदी की वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Mar 15, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 ndtv shares hit 10 percent upper circuit up 56 percent so far 508638नई दिल्ली। एनडीटीवी के शेयरों ने मंगलवार को 10 फीसदी का उछाल दर्ज किया और कैलेंडर वर्ष 2022 में अब तक इसके शेयर 56 फीसदी तक ऊपर जा चुके हैं। बदलती तकनीकों के साथ तालमेल बिठाते हुए, एसेट-लाइट मीडिया हाउस ने डिजिटल और ऑनलाइन स्पेस में अपना विस्तार किया है।

मीडिया आउटलेट के शेयर की कीमतें जहां 1 जनवरी, 2021 को मात्र 41 रुपये थी, वहीं अब यह बढ़कर 179 रुपये हो गई है। 15 मार्च 2022 को खबर लिखे जाने तक इसका शेयर एक जनवरी 2021 के मुकाबले इस अवधि के दौरान 336 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 179 रुपये तक पहुंच चुका है।

1 दिसंबर, 2021 को, कंपनी ने तबूला के साथ 10 साल का करार किया, जो ओपन वेब के लिए अनुशंसाओं को सशक्त बनाने में एक वैश्विक लीडर है, जिससे लोगों को अपनी पसंद की सामग्री (कंटेंट) खोजने में मदद मिलती है।

एक दशक लंबे इस सौदे से 750 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है।

समाचार प्रदाता के ऑनलाइन संस्करण एनडीटीवी डॉट कॉम के पास कथित तौर पर लगभग 20 करोड़ 'यूनिक्स' हैं और यह समाचार क्षेत्र में काम करने वाली सबसे तेजी से बढ़ती ऑनलाइन कंपनियों में से एक है।

इसके अलावा, कंपनी ने 2021 के अंत में दावा किया कि चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से कंपनी की उधारी में 33.9 करोड़ रुपये की कमी आई है।

--आईएएनएस

[@ निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ आलोचक अपना काम कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए: धवन]