businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सितंबर में राष्ट्रीय कोयला सूचकांक में 3.83 अंकों की वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Nov 08, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 national coal index increased by 383 points in september 598749नई दिल्ली। राष्ट्रीय कोयला सूचकांक (एनसीआई) सितंबर, 2023 में 3.83 अंक बढ़कर 143.91 हो गया है। केंद्र सरकार के कोयला मंत्रालय के मुताबिक यह वृद्धि अप्रैल, 2023 के बाद पहली बार दर्ज की गई है। यह रूझान वैश्विक बाजारों में कोयले की कीमतों में अस्थायी वृद्धि से प्रभावित हुआ है।

कोयला मंत्रालय ने 4 जून, 2020 को राष्ट्रीय कोयला सूचकांक (एनसीआई) की शुरूआत की थी। मंत्रालय के मुताबिक यह एक मूल्य सूचकांक है, जो निर्धारित आधार वर्ष की तुलना में किसी विशेष महीने में कोयले की कीमत में हुए बदलाव को दर्शाता है।

कोयला मंत्रालय का कहना है कि एनसीआई का उपयोग बाजार-आधारित व्‍यवस्‍था के आधार पर प्रीमियम (प्रति टन के आधार पर) या राजस्व हिस्सेदारी (प्रतिशत के आधार पर) निर्धारित करने के लिए किया जाता है। सूचकांक का उद्देश्य भारतीय बाजार में कच्चे कोयले के सभी लेनदेन को शामिल करना है। इसमें विनियमित (बिजली और उर्वरक) और गैर-विनियमित क्षेत्रों में किए जाने वाले विभिन्न ग्रेड के कोकिंग और गैर-कोकिंग शामिल हैं।

लेनदेन में अधिसूचित मूल्य, कोयला नीलामी और कोयला आयात शामिल हैं। कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एनसीआई का ऊपर की ओर बढ़ना, देश में आगामी त्योहार के मौसम और सर्दियों के कारण कोयले की बढ़ती मांग का संकेत देता है। यह कोयला उत्पादकों को बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करने के लिए घरेलू कोयला उत्पादन को और बढ़ाकर अधिकतम लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

--आईएएनएस

[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]