स्टॉकिस्टों की लिवाली से सरसों 200 रुपए प्रति क्विंटल और उछली
Source : business.khaskhabar.com | May 28, 2024 | 

-:कांडला पोर्ट पर सोयाबीन रिफाइंड के भाव 9400 रुपए पर मजबूत
जयपुर (रामबाबू सिंघल )। अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाने के तेलों की कीमतों में मजबूती का रुख होने तथा आयातकों की बिकवाली घटने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सरसों सीड और महंगी हो गई है। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव 200 रुपए और उछलकर मंगलवार को 6300 रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर निकल गए हैं। समर्थन पाकर सरसों तेल में भी तेजी का रुख जारी है। कांडला पोर्ट पर सोयाबीन रिफाइंड के भाव उछलकर 9400 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। श्री हरि एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफीसर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कच्चे तेल में तेजी का रुख होने के कारण विदेशों में सीपीओ के भाव 960 डॉलर प्रति टन से ऊपर बोले जाने लगे हैं। यही कारण है कि कांडला पोर्ट पर क्रूड पाम ऑयल (सीपीओ) 8760 रुपए प्रति क्विंटल बिकने लगा है। सटोरिया लिवाली के चलते केएलसी में सीपीओ वायदा जून के भाव 3896 से बढ़कर 3993 तथा जुलाई 3891 से उछलकर 3907 रिंगिट प्रति टन से भी ज्यादा हो गए हैं। हालांकि देश भर की मंडियों में आज सरसों की दैनिक आवक सुधरकर करीब सवा सात लाख बोरी हो गई है, लेकिन स्टॉकिस्टों की मांग निकलने तथा तेल मिलों की लिवाली आने से सरसों सीड में निरंतर मजबूती देखी जा रही है। सरसों तेल भी उसी अनुपात में महंगा हो रहा है।
साबुन निर्माताओं की मांग निकली, सोया एसिड ऑयल महंगा
साबुन निर्माताओं की मांग बढ़ने तथा स्टॉकिस्टों की बिकवाली घटने से सोया एसिड ऑयल के भाव 250 रुपए की तेजी लेकर 6000 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास हो गए हैं। सप्लाई लाइन टूटने से राइस फैट्टी के भाव 200 रुपए उछलकर 7400 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास पहुंच गए हैं। दूसरी ओर वायदा मंदा होने तथा इंडस्ट्रियल मांग घटने से अरंडी तेल के भाव 200 रुपए नीचे आकर 11800 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं। गुजरात की मंडियों में अरंडी तेल 11400 रुपए प्रति क्विंटल बोले जाने की खबर है। सीमित बिकवाली के चलते राइस ब्रान ऑयल, सोयाबीन तेल तथा बिनौला तेल के भावों में 150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई है।
[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]
[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]
[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]