businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मस्क ने एक्स पर न्यूज आर्टिकल्स से हेडलाइन और टेक्स्ट हटाना किए शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2023 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 musk started removing headlines and text from news articles on x 581625नई दिल्ली। एलन मस्क ने मंगलवार को पत्रकारों को सीधे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रकाशित करने और उच्च आय अर्जित करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए न्यूज आर्टिकल्स से हेडलाइन और टेक्स्ट हटाना शुरू कर दिया।

एक्स पर, न्यूज आर्टिकल्स वाले पोस्ट में केवल लीड इमेज और यूआरएल शामिल होता है, हेडलाइन और टेक्स्ट को हटा दिया जाता है और लिंक केवल आर्टिकल लीड इमेज प्रदर्शित करता हैं।

मस्क ने एक पोस्ट के माध्यम से कहा था कि अगर आप एक पत्रकार हैं जो लिखने की अधिक स्वतंत्रता और अधिक आय चाहते हैं, तो सीधे इस प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित करें।

एक फॉलोअर ने प्रतिक्रिया दी, "तो फिर हमें बेहतर टूल्स दें।"

इस बीच, मस्क ने अब न्यूज आर्टिकल्स के लिए फॉर्मेट डेवलप करने के लिए एक्स पर जोर दिया है, जहां वे केवल एक लीड इमेज और सोर्स यूआरएल दिखाते हैं।

इमेज अभी भी आर्टिकल के लिंक के रूप में काम करेगी।

नया बदलाव अलग-अलग पोस्ट की ऊंचाई कम करने के लिए हो सकता है ताकि यूजर्स की टाइमलाइन ज्यादा कंटेंट प्रदर्शित कर सके।
(आईएएनएस)

[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]