businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मुंबई हवाईअड्डे ने 11 नवंबर को 1,032 उड़ानों का रिकॉर्ड बनाया

Source : business.khaskhabar.com | Nov 16, 2023 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mumbai airport sets record of 1032 flights on november 11 600121मुंबई। त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ती हवाईयात्रा के साथ, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसएमआईए) ने 11 नवंबर को एक ही दिन में 1,032 एयर ट्रैफिक मूवमेंट (एटीएम) का नया रिकॉर्ड बनाया। अधिकारियों ने यह जानकारी बुधवार को दी।

इसने 9 दिसंबर, 2018 को सीएसएमआईए में एक ही दिन में संचालित 1,004 उड़ानों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें एक क्रिस-क्रॉस रनवे है, जो एक समय में केवल एक परिचालन रनवे देता है।

11 नवंबर के रिकॉर्ड दिन पर 1,032 उड़ानों के माध्यम से सीएसएमआईए ने 107,765 घरेलू और 53,680 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों सहित कुल 161,419 यात्रियों को सेवा प्रदान की।

मौजूदा त्यौहार सीएसएमआईए में व्यस्त रहा है और 11-13 नवंबर तक चरम दिवाली सीजन सप्ताहांत के दौरान हवाईअड्डे ने 2,137 घरेलू और 757 अंतर्राष्ट्रीय परिचालन सहित 2,894 उड़ानें संचालित कीं।

इसी अवधि में हवाईअड्डे पर 516,562 यात्रियों का यातायात देखा गया, जिसमें 354,541 घरेलू और 162,021 अंतर्राष्ट्रीय यात्री शामिल थे, क्योंकि लोगों ने दिवाली सप्ताहांत में विस्तारित छुट्टी का लाभ उठाया था।

मुंबई को छोड़कर शीर्ष घरेलू गंतव्य नई दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई थे और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों ने दुबई, लंदन, अबू धाबी और सिंगापुर को प्राथमिकता दी।

2022 में सीएसएमआईए को यात्री यातायात के मामले में एशिया के 14वें सबसे व्यस्त हवाईअड्डे और दुनिया के 28वें सबसे व्यस्त हवाईअड्डे के रूप में स्थान दिया गया, जबकि यह भारत का दूसरा सबसे व्यस्त हवाईअड्डा बना रहा।

--आईएएनएस

[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]