businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दुनिया के गेम चेंजर्स की फोब्र्स की लिस्ट में मुकेश अंबानी को मिला पहला स्थान

Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mukesh ambani got the first place in the list of world game changers 214593न्यूयॉर्क । अरबों की लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने और अपनी इंडस्ट्री में बड़े सुधार करने वाली दुनिया की 25 हस्तियों में मुकेश अंबानी को पहला स्थान मिला है । रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को टॉप पर रखा गया है । मौजूदा स्थिति से अंसतुष्टि रखने और दुनिया भर के लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने की इच्छा रखने वाले 25 लोगों को इस सूची में जगह दी गई है । भारत में जियो की लॉन्चिंग के साथ इंटरनेट क्रांति लाने और आम लोगों तक डेटा की आसान पहुंचके लिए उन्हें पहला स्थान दिया गया है।
इस सूची मुकेश अंबानी में सबसे ऊपर हैं जिन्होंने भारत के करोड़ों लोगों को तेज इंटरनेट की सुविधा प्रदान करते हुए करोड़ों लोगों की जिंदगी बदल दी है । रिलायंस जियो का जिक्र करते हुए फोब्र्स ने मुकेश अंबानी के बारे में लिखा है कि तेल और गैस कारोबारी ने धमाके के साथ टेलिकॉम मार्केट में प्रवेश किया और बेहद कम दाम पर लोगों को तेज इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई।
फोब्र्स ने कंपनी के मोबाइल नेटवर्क आपरेटर रिलायंस जियो का संदर्भ देते हुए कहा कि जियो ने छह महीने के भीतर 10 करोड़ ग्राहक बनाए और मार्केट में कई कंपनियों को बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ा ।फोब्र्स ने अंबानी की उस बात का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा था, कि जो कुछ भी डिजिटल हो सकता है, वह डिजिटल हो रहा है ।भारत इसमें पीछे नहीं रह सकता।
फोब्र्स ने कहा कि सूची में शामिल 25 प्रमुख हस्तियों ने करोड़ों-अरबों लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में व्यापक बदलाव किए हैं और इनमें स्वास्थ्य से लेकर विदेश में परिवारों को पैसे भेजना तक शामिल हैं । फोब्र्स ने कहा है कि ‘हालांकि, कई कॉर्पोरेट कारोबार में सफलता पूर्वक वापसी से लेकर रिकॉर्ड लाभ के कारण सुर्खियों में रहते हैं लेकिन हमने वास्तव में सकारात्मक बदलाव लाने वालों की पहचान की जो कि भविष्य में अपने अंशधार कों और कर्मचारियों के साथ ही आबादी के बड़े हिस्से की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं।’’
मुकेश अंबानी के अलावा इस सूची में होम अप्लायंसेज कंपनी डायसन के फाउंडर जेम्स डायसन, अमेरिकी वैश्विक निवेश प्रबंधन कॉर्पोरेशन ब्लैक रॉक के सहसंस्थापक लैरीफिंक, सऊदी अरब के डिप्टी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, सोशल मीडिया कंपनी स्नैप के सहसंस्थापक इवानस्पीगल, चाइनीज राइडशेयरिंग कंपनी डीडी च्यूजिंग के संस्थापक चेंगवी और अफ्रीकी रिटेलटाइकून क्रिस्टोवीजे जैसी हस्तियों को जगह दी गई है।

[@ आखिर क्यों कहा जाता है पति को परमेश्वर ]


[@ यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...]


[@ ये ब्वॉयफ्रेंड कई सालों से पी रहा है अपनी गर्लफ्रेंड का खून]