businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


मुकेश अंबानी ने फिर हासिल किया सबसे अमीर भारतीय का खिताब, एक्स पर रतन टाटा के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

Source : business.khaskhabar.com | Oct 11, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mukesh ambani again gets the title of the richest indian ratan tata has the most followers on x 592542चेन्नई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन अरबपति मुकेश अंबानी ने '360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023' के अनुसार एक साल बाद सबसे अमीर भारतीय के रूप में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

पिछले वर्ष की तुलना में 2 प्रतिशत वृद्धि के साथ 808,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ अंबानी शीर्ष पर हैं।

उद्योगपति गौतम अडानी की संपत्ति में 57 फीसदी की गिरावट के बावजूद 474,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

पिछले साल अडानी अंबानी से 3 लाख करोड़ रुपये आगे थे और 2023 में अडानी अंबानी से 3.3 लाख करोड़ रुपये आगे हैं।

शीर्ष दो उद्योगपतियों के बाद वैक्सीन निर्माता साइरस एस. पूनावाला (278,500 करोड़ रुपये), एचसीएल समूह के शिव नादर (228,900 करोड़ रुपये), हिंदुजा समूह के गोपीचंद हिंदुजा (176,500 करोड़ रुपये) और सन फार्मास्यूटिकल्स के दिलीप सांघवी (164,300 करोड़ रुपये) हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, 1,000 करोड़ रुपये वाले अमीरों की संख्या 216 बढ़कर 1,319 हो गई।

भारत के अमीरों की कुल संपत्ति 109 लाख करोड़ रुपये है, जो सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के संयुक्त सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से अधिक है।

सबसे कम उम्र के अमीर भारतीय का खिताब जेप्टो के संस्थापक 20 वर्षीय कैवल्य वोहरा को मिला।

दूसरी ओर, प्रिसिजन वायर्स इंडिया के संस्थापक, 94 वर्षीय महेंद्र रतिलाल मेहता ने 2023 में अमीरों की सूची में पहली बार प्रवेश किया।

सूची के अनुसार, 2023 की रैंकिंग में 41 वर्ष की औसत आयु के साथ 423,600 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले 84 स्टार्टअप के संस्थापक शामिल हैं।

ज़ोहो की राधा वेम्बू (50) 2023 की सूची में फाल्गुनी नायर को पछाड़कर सबसे अमीर स्व-निर्मित महिला बन गईं।

तमिलनाडु का होजरी शहर तिरुपुर 328 व्यक्तियों के साथ सबसे अधिक संख्या में प्रवेश लेकर शीर्ष 20 शहरों में शामिल हुआ।

जहां तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फॉलोअर्स की संख्या का सवाल है, टाटा ग्रुप के रतन टाटा के फॉलोअर्स सबसे अधिक 1.26 करोड़ है और उनके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा हैं, जिनके 1.08 करोड़ फॉलोअर्स हैं।



 (आईएएनएस)


[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]