मुद्रा योजना का मेरी इच्छानुरूप प्रसार नहीं हुआ:मोदी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 29, 2015 |
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) का उतनी तेजी से प्रसार नहीं हुआ, जितना वह चाहते थे। मोदी ने आकाशवाणी पर मन की बात में कहा,मुद्रा (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफायनेंस एजेंसी) योजना छोटे उद्यमियों की मदद के लिए शुरू की गई है, लेकिन इसका उतनी तेजी से प्रसार नहीं हुआ, जितनी तेजी से मैं चाहता था।
मुद्रा बैंक के तहत मुद्रा योजना की स्थापना छोटी इकाइयों के विकास और वित्तीयन के लिए की गई है। मोदी ने कहा,लेकिन शुरूआत अच्छी है। अब तक करीब 66 लाख लोगों को इसका लाभ मिल चुका है और इस योजना के तहत 42 हजार करोड रूपये खर्च किए जा चुके हैं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इन 66 लाख लोगों में 24 लाख महिलाएं हैं।
उन्होंने कहा कि दलित, जनजातियों और अन्य पिछडा वर्ग के लोगों ने इसका सर्वाधिक लाभ उठाया है। ये वे लोग हैं, जिन्होंने अपने परिवार का भरण-पोषण करने का बीडा खुद उठाया है। उन्होंने कहा,इस योजना से नाइयों, धोबियों, दूध बेचने वालों, अखबार बेचने वालों और ऎसे अन्य छोटे कामगारों की मदद करने की कोशिश की जा रही है, जो देश की अर्थव्यवस्था चला रहे हैं। मोदी ने कहा, यह योजना उद्यम को बढावा देती है, आय का अवसर प्रदान करती है और लोगों का सशक्तिकरण करती है। यह छोटे उद्यमियों की मदद करती है।
उन्होंने कहा, मुझे भोपाल की ममता शर्मा के बारे में पता चला है, जिसे योजना से 40 हजार रूपये मिले हैं। मोदी ने कहा, वह एक वॉलेट बनाने का कारोबार कर रही हैं। वह पहले भी वॉलेट बना सकती थीं, लेकिन ऊंची ब्याज दर के कारण यह कठिन था। (आईएएनएस)