मोटोरोला ने मोटो ‘ई सीरीज’ भारत में उतारा
Source : business.khaskhabar.com | July 13, 2017 | 

नई दिल्ली। देश में अपनी मोटो सीरीज का विस्तार करते हुए लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने बुधवार को ‘मोटो ई4’ और ‘मोटो ई4 प्लस’ स्मार्टफोन लांच किया।
‘मोटो ई4 प्लस’ फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव रूप से 12 जुलाई से 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा तथा इसके साथ जियो और आइडिया के प्लान लांच ऑफर के रूप में दिए जा रहे हैं। वहीं, ‘मोटो ई4’ सभी प्रमुख रिटेल स्टोरों पर 12 जुलाई से 8,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा।
मोटोरोला मोबिलिटी (भारत) के प्रबंध निदेशक सुधीन माथुर ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ई-कॉमर्स खंड में हम पहले से ही प्रमुख स्मार्टफोन प्लेयर है। इसलिए अब कंपनी खुदरा क्षेत्र में उतर रही है ताकि उन उपभोक्ताओं तक पहुंच सके, जो फोन खरीदने से पहले उसे छूकर और महसूस कर खरीदारी करते हैं।’’
‘मोटो ई4 प्लस’ का सबसे प्रमुख फीचर इसकी विशाल 5,000 एमएएच क्षमता वाली बैटरी है, जो लंबे समय तक चलती है और फास्ट चार्जिंग का समर्थन करती है।
इसमें 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल पिछला कैमरा (सिंगल एलइडी फ्लैश के साथ) और 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा ‘पार्टी फ्लैश’ के साथ है।
‘मोटो ई4 प्लस’ में तीन स्लॉट दिया गया जिसमें दो सिमकार्ड के लिए तथा एक मेमोरी कार्ड के लिए है। यह 4जी/वीओएलटीई नेटवर्क का समर्थन करता है।
‘मोटो ई4 प्लस’ में एमटी6737 क्वैड कोर 1.3 गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर है जो 3 जीबी रैम/32 जीबी रोम के साथ है।
वहीं, ‘मोटो ई4’ एमटी6737 क्वैड-कोर 1.3 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर से लैस है। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2,800 एमएएच की बैटरी लगी है।
‘ई4’ 5 इंच एचडी डिस्प्ले और 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ तथा 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा सेल्फी फ्लैश के साथ है।
दोनों ही डिवाइसें एंड्रायड के नूगा 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
(आईएएनएस)
[@ मूलांक से जानें बच्चों के करियर की दिशा]
[@ 15 दिनों में कर्ज दूर करने के 5 चमत्कारिक वास्तु उपाय ]
[@ झाडू के ये टोटके आपको बना देंगे मालामाल]