businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोटोरोला ने भारत में किफायती 'मोटो ई32' लॉन्च किया

Source : business.khaskhabar.com | Oct 07, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 motorola launches affordable moto e32 in india 527415नई दिल्ली । स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने शुक्रवार को एक नया किफायती स्मार्टफोन 'मोटो ई32' लॉन्च किया, जिसमें 90 हट्र्ज आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, प्रीमियम डिजाइन और 50 एमपी का कैमरा है।

मोटो ई32 फ्लिपकार्ट और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर सिंगल 4 जीबी रैम प्लस 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में 10,499 रुपये में उपलब्ध है। यह डिवाइस दो कलर वैरिएंट इको ब्लैक और आर्कटिक ब्लू में आता है।

मीडियाटेक हेलियो जी37 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित, नया स्मार्टफोन कंपनी के अनुसार 5000 एमएएच की बैटरी के साथ पैक किया गया है।

नया डिवाइस जीवंत 16.51 सेंटीमीटर (6.5-इंच) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें तेज 90 हट्र्ज रेफ्रेश रेट है।

प्रीमियम लुक के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री से तैयार किए गए मोटो ई32 में आईपी52 वाटर रेपेलेंट डिजाइन है जो इसे बिल्कुल अलग बनाता है।

इसमें 50 एमपी का रियर कैमरा सेटअप और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा है।

स्मार्टफोन के अतिरिक्त कैमरा फीचर्स में बेहतर तरीके से इमेज क्लिक करने के लिए नाइट विजन, प्रो मोड और डुअल कैप्चर शामिल हैं।

--आईएएनएस


[@ लियोनेल मेसी फुटबाल जगत के 5वें बादशाह: पूर्व स्ट्राइकर क्रेस्पो]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ नकारात्मक भूमिकाओं से ब्रेक का आनंद ले रही हैं अनीशा हिंदुजा]