businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोटो जी5एस की कीमत भारत में घटी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 moto g5s prices were down in india 282578नई दिल्ली। लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने शुक्रवार को अपने मध्यम खंड के लोकप्रिय स्मार्टफोन मोटो जी5एस की कीमत में स्थायी रूप से 1,000 रुपये की कमी करने की घोषणा की है, जिसके बाद भारतीय बाजार में इसकी कीमत 14,999 रुपये हो जाएगी।

मोटो जी5एस को इसी साल अगस्त में 15,999 रुपये में लांच किया गया था। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज हैं, जिसमे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इस डिवाइस के पिछले कैमरे में दो 13 मेगापिक्सल के सेंसर है। एक में मोनोक्रोम सेंसर है तो दूसरे में आरजीबी सेंसर है।

इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो ‘टर्बो पॉवर’ फीचर के साथ है। यह फीचर महज 15 मिनट चार्ज करने पर छह घंटों की बैटरी लाइफ देता है।

मोटो जी5एस एक ड्यूअल सिम फोन है जिसका ओएस एंड्राडय 7.1 नूगा है। इसका स्क्रीन 5.5 इंच का है जो फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का सुरक्षा कवर लगा है। (आईएएनएस)

[@ मां‍गलिक दोष,आइये इसे समझें]


[@ पता है कितनी कीमती ड्रेस पहनती हैं शाहरूख की Princess सुहाना]


[@ दुनियाभर के इन 9 डॉग्स को देखकर रह जाएंगे हैरान]