मोटो ई4 प्लस 12 जुलाई को होगा लांच
Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2017 | 

नई दिल्ली। लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला मोटो सीरीज का नया फोन मोटो ई4 12 जुलाई को लांच करेगी। इस फोन में 5,000 एमएएच की विशाल बैटरी लगी है।
इस डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वैडकोर प्रोसेसर है जो 2जीबी रैम/16 जीबी रोम तथा 3जीबी रैम/32 जीबी रोम के साथ उपलब्ध है। यह डिवाइस एंड्रायड नूगा 7.1.1 पर चलता है।
इस फोन का सबसे बड़ा फीचर इसकी बैटरी है जो घंटों तक खत्म नहीं होती है फास्ट चार्जिंग क्षमता से लैस है।
इस डिवाइस में 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले है और 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।
यह डिवाइस मेटल यूनीवॉडी डिजायन का है और इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर होम बटन में ही इनबिल्ट है। (आईएएनएस)
[@ आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें.... ]
[@ आपका मनपसंद घर ढूंढने में मदद करेंगे ये 5 एप्स]
[@ बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय]