नई दिल्ली । मदर डेरी ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की।कंपनी ने एक बयान में कहा है, ‘‘मदर डेरी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पॉलीपैक और टोकन दूध के दाम बढ़ाने पर बाध्य है। बढ़ी हुई कीमत शनिवार (11 मार्च) से लागू होगी।’’[@ दहेज नहीं लाई तो माथे पर गुदवाया मेरा बाप चोर, शरीर पर गालियां]
[@ कैसे बनते हैं आसाराम और राधे मां जैसे ढोंगी भगवान]
[@ कुंवारे ही नहीं शादीशुदा भी करते ये काम!]