businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ज्यादातर स्वास्थ्य बीमा योजनाएं भारतीय महिलाओं का ध्यान खींचने में नाकाम

Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 most health insurance schemes fail to attract the attention of indian women 624687नई दिल्ली । फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने यूनोमर द्वारा संचालित एक विशेष सर्वे 'हेल्थ पावर' के निष्कर्षों की घोषणा की। सर्वे में स्वास्थ्य बीमा लेने वाली भारतीय महिलाओं के बारे में बताया गया है।

फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनूप राव ने कहा, ''फ्यूचर जनरली में, हम मानते हैं कि भारत में स्वास्थ्य बीमा की क्षमता को उजागर करने की चाबी हर समूह को संबोधित करने के लिए समाधानों को अनुकूलित कर मार्केट का विस्तार करने में निहित है, चाहे वह छोटा ही क्यों न हो।"

"लेकिन, आज हम यहां भारत में सबसे बड़े अंडर-सर्व ग्रुप को संबोधित करने के लिए हैं। यह किसी भी पैमाने पर भारत का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समूह है। वह समूह महिलाएं हैं! फ्यूचर जनरली में, हम यहां महिलाओं को उनकी जरूरतों के अनुसार अनुकूलित उत्पाद पेश करते हैं। यह उत्पाद महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए कठोर शोध के जरिए डिजाइन किया गया है और हमें इसे मार्केट में लाने पर गर्व है।''

फ्यूचर जनरली ने इस अंतर को पाटने की दिशा में आज अपनी सबसे व्यापक महिला-स्वास्थ्य बीमा योजना के लॉन्च की भी घोषणा की। इसे महिलाओं की अनूठी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

एफजीआईआई 'हेल्थ पावर' का मकसद महिलाओं के जीवन के विभिन्न चरणों में उनकी विभिन्न जरूरतों को ध्यान में रखना है। हेल्थ पावर में महिला कैंसर उपचार, यौवन और मासिक धर्म का बंद हो जाने (रजोनिवृत्ति) से संबंधित विकारों के लिए कवरेज, मानसिक बीमारी को 200 प्रतिशत तक बहाल करने के साथ शारीरिक और मानसिक कल्याण पर ओपीडी का ध्यान, बांझपन उपचार, ओसाइट क्रायोप्रिजर्वेशन के लिए कवरेज, स्टेम सेल स्टोरेज, नवजात दोष के लिए एकमुश्त लाभ, नर्सिंग देखभाल, हड्डियों को मजबूत करने वाले इंजेक्शन, जोड़ों के इंजेक्शन, प्रसवपूर्व कवर के समावेश के साथ उन्नत मातृत्व लाभ और भी बहुत कुछ शामिल हैं।

इसके अलावा, पॉलिसी में वार्षिक स्वास्थ्य जांच, देखभाल पैकेज, फिटनेस, आहार और पोषण, स्पा कल्याण, स्त्री रोग संबंधी परामर्श, योग और अन्य व्यापक स्वास्थ्य देखभाल योजनाएं शामिल हैं।

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे भारत की रिपोर्ट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, भारत में महिलाएं देश की आबादी का लगभग आधा हिस्सा हैं। 15-49 आयु वर्ग की एक तिहाई से भी कम को 2019-2021 के बीच स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर किया गया था।

फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बारे में जानें

फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, 74 प्रतिशत बहुमत हिस्सेदारी के साथ 190 साल पुराने विरासत वाले विश्व बीमा व्यवसाय जनरली ग्रुप और फ्यूचर ग्रुप के बीच एक संयुक्त उद्यम है। कंपनी की स्थापना 2006 में व्यक्तियों और कॉरपोरेट्स को जोखिमों को प्रबंधित करने और कम करने में मदद करने के लिए खुदरा, वाणिज्यिक, व्यक्तिगत और ग्रामीण बीमा समाधान प्रदान करने के लिए की गई थी।

वित्त वर्ष 2023 में प्रबंधन के तहत 6,748 करोड़ से अधिक की संपत्ति, 4,627 करोड़ के सकल लिखित प्रीमियम के साथ, फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस ने बीमा क्षेत्र में अपनी साख मजबूत बनाई है। वर्तमान में, भारत के शीर्ष 10 निजी सामान्य बीमा कंपनियों में से 'फ्यूचर जनरली', प्रतिष्ठित ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट के अनुसार, लगातार 5वीं बार (अक्टूबर 2023-अक्टूबर 2024) 'ग्रेट प्लेस टू वर्क' प्रमाणित कंपनी बन गई है। कंपनी ने कई पुरस्कार हासिल किए हैं।

--आईएएनएस

[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]