businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नौ साल में 50 करोड़ से अधिक जनधन खाते खुले

Source : business.khaskhabar.com | Aug 19, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 more than 50 crore jan dhan accounts opened in nine years 581066नई दिल्ली। अगस्त 2014 में योजना शुरू होने के नौ साल बाद 9 अगस्त 2023 तक जन धन खातों की कुल संख्या 50 करोड़ से ज्‍यादा हो गई है।

बैंकों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इन जनधन खातों में से 56 फीसदी खाते महिलाओं के हैं। कुल 67 फीसदी खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में खोले गए हैं।

इन खातों में जमा राशि 2.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। खाताधारकों को लगभग 34 करोड़ रूपे कार्ड मुफ्त जारी किए गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इन जन धन खातों में औसत शेष 4,076 रुपये है और 5.5 करोड़ से अधिक खातों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण लाभ मिल रहा है।

सरकार जन धन योजना खाताधारकों को कई लाभ प्रदान करती है जैसे न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता के बिना बैंक खाता, दो लाख रुपये के अंतर्निहित दुर्घटना बीमा के साथ मुफ्त रूपे डेबिट कार्ड और 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा।

(आईएएनएस)
 

[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]