भोपाल । मध्य प्रदेश में मूूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी
की जाएगी। केंद्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी की अनुमति दे
दी है। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बताया है कि
मध्यप्रदेश सरकार किसानों से ग्रीष्मकालीन मूँग की खरीदी समर्थन मूल्य पर
करने जा रही है। भारत सरकार द्वारा मूँग का समर्थन मूल्य सात हजार 196
रुपये प्रति क्विंटल निश्चित किया गया है।[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]
[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]
[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]