businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


मूडीज़ ने भारत की बीएए3 रेटिंग बरकरार रखी; मणिपुर, राजनीतिक मुद्दों पर जताई चिंता

Source : business.khaskhabar.com | Aug 19, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 moodys retains indias baa3 rating manipur expressed concern over political issues 581064नई दिल्ली। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने शुक्रवार को भारत की बीएए3 रेटिंग की पुष्टि करते हुए देश को लेकर अपना स्थिर दृष्टिकोण बरकरार रखा।

हालांकि इसके साथ ही उसने मणिपुर का उदाहरण देते हुए राजनीतिक मुद्दों पर सतर्क रुख अपनाया है। इसमें कहा गया है कि बढ़ते सांप्रदायिक तनाव के कारण संगठनों और राजनीतिक असहमति के पर कतरने से राजनीतिक जोखिम और संस्थानों की गुणवत्ता के मूल्यांकन कमजोर होते हैं।

इसमें आगे कहा गया है कि यद्यपि ऊंचे राजनीतिक ध्रुवीकरण से सरकार की भौतिक अस्थिरता की संभावना नहीं है, बढ़ते घरेलू राजनीतिक तनाव सामाजिक प्रसार के बीच गरीबी और आय असमानता जैसे लोकलुभावन नीतियों के जोखिम की संभावना पैदा करते हैं - जिसमें क्षेत्रीय और स्थानीय सरकारी स्तर भी शामिल हैं।

मूडीज ने कहा कि साथ ही, पड़ोसी देशों के साथ समय-समय पर सीमा पर तनाव का मूल्‍यांकन संप्रभु देशों के बीच राजनीतिक जोखिम के प्रति कम समग्र संवेदनशीलता के रूप में किया गया था।

मणिपुर पिछले तीन महीने से जातीय हिंसा की चपेट में है, जिसके परिणामस्वरूप 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 50,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं।

(आईएएनएस)
 

[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]