businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक का उत्तर-पश्चिम भारत में बड़ा दांव, जयपुर में पहला ई-एससीवी डीलरशिप लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Apr 23, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 montra electric bets big on north west india launches first e scv dealership in jaipur 717447जयपुर। इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (ई-एससीवी) सेगमेंट में तेजी से बढ़ते ब्रांड मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक ने उत्तर-पश्चिम भारत में अपना विस्तार करते हुए जयपुर में अपना पहला डीलरशिप सेंटर खोलकर एक महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम उठाया है। टीवोल्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक की ई-एससीवी इकाई) की यह राजस्थान राज्य में पहली डीलरशिप है, जो इस क्षेत्र में कंपनी की महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं को स्पष्ट रूप से दर्शाती है। 
कंपनी ने एनसोल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को अपना नया चैनल पार्टनर बनाया है। जयपुर के प्राइम लोकेशन, ए 221-224, सुंदर नगर, 200 फीट बायपास, अजमेर रोड के पास स्थित एनसोल इंफ्राटेक की अत्याधुनिक 3एस (सेल्स, सर्विस, स्पेयर्स और चार्जिंग) सुविधा ग्राहकों को बिक्री, सर्विसिंग, स्पेयर पार्ट्स और चार्जिंग संबंधी सभी आवश्यकताओं के लिए एक एकीकृत समाधान प्रदान करेगी, जिससे ग्राहक अनुभव बेहतर होगा। 
इस महत्वपूर्ण डीलरशिप का उद्घाटन टीआई क्लीन मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक) के प्रबंध निदेशक जलज गुप्ता और एनसोल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरुण शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर टीवोल्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ सजू नायर, एनसोल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुनील कटारिया के साथ डीलर्स, ग्राहक, सप्लायर्स और अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित थे। मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक ने इस डीलरशिप पर अपना नवीनतम और उन्नत ई-एससीवी मॉडल 'एविएटर' लॉन्च किया है। 
यह वाहन अपनी श्रेणी में बेहतरीन परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी का नया बेंचमार्क स्थापित करने की क्षमता रखता है। 'एविएटर' 245 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज और 170 किलोमीटर की वास्तविक रेंज प्रदान करता है। इसमें 80 किलोवॉट की शक्तिशाली मोटर और 300 एनएम का टॉर्क है, जो इसे छोटे व्यवसायिक वाहनों के बाजार में एक मजबूत दावेदार बनाता है। 
कंपनी इस वाहन की टिकाऊपन और विश्वसनीयता पर पूरा भरोसा जताते हुए 7 साल या 2.5 लाख किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है। इसके अतिरिक्त, 'एविएटर' एडवांस्ड टेलीमैटिक्स से लैस है, जो 95% से अधिक फ्लीट अपटाइम सुनिश्चित करता है, जिससे फ्लीट ऑपरेशन्स की दक्षता और लाभप्रदता में उल्लेखनीय वृद्धि होती है। 
इस लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, जलज गुप्ता ने कहा, "मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक भारत में ईवी क्रांति का नेतृत्व कर रहा है, और राजस्थान में अपनी पहली डीलरशिप शुरू करके हम बेहद उत्साहित हैं। 'एविएटर' भारत का पहला टीआरवी-ईवी है, जो मिड-माइल और लास्ट-माइल मोबिलिटी के लिए बेहतरीन डिजाइन, शक्तिशाली प्रदर्शन और उत्कृष्ट टिकाऊपन का एक नया मानक स्थापित कर रहा है। इस डीलरशिप सुविधा का शुभारंभ इस क्षेत्र में अत्याधुनिक, उच्च प्रदर्शन वाले ई-एससीवी प्रदान करने की हमारी दीर्घकालिक रणनीति का प्रमाण है।" 
टीवोल्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ सजू नायर ने कहा, "राजस्थान हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, और जयपुर में अपनी पहली डीलरशिप के साथ राज्य में प्रवेश करना हमारे लिए एक रोमांचक कदम है। मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक में, हम स्वच्छ गतिशीलता के क्षेत्र में नवाचार और स्थायित्व के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह लॉन्च हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो हमें अपने ग्राहकों के करीब आने और उनकी बदलती जरूरतों के अनुरूप उच्च-प्रदर्शन वाले ई-एससीवी प्रदान करने में सक्षम बनाएगा। एनसोल इंफ्राटेक प्रा. लि. के साथ हमारी साझेदारी हमारी सेवा क्षमताओं को और मजबूत करेगी।" 
एनसोल इंफ्राटेक प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक अरुण शर्मा ने इस साझेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "हम मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक के साथ यह डीलरशिप शुरू करके बहुत खुश हैं। यह सहयोग इस क्षेत्र में मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक की उपस्थिति को मजबूत करेगा और ग्राहकों को भरोसेमंद और उच्च-प्रदर्शन वाले इलेक्ट्रिक छोटे व्यावसायिक वाहन उपलब्ध कराएगा। हम मिलकर ग्राहकों की विकसित हो रही गतिशीलता आवश्यकताओं के लिए बेहतर समाधान प्रदान करने और अपने बाजार कवरेज का विस्तार करने की दिशा में काम करेंगे।" 
मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में सबसे तेजी से बढ़ते ब्रांडों में से एक के रूप में उभरा है। कंपनी लगातार नए डीलरशिप और सर्विस सेंटर्स स्थापित कर रही है ताकि ग्राहकों को बेहतर आफ्टर-सेल्स सेवाएं प्रदान की जा सकें। जयपुर में इस डीलरशिप का लॉन्च भारत में टिकाऊ लॉजिस्टिक्स और मोबिलिटी के भविष्य को आकार देने के लिए मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वहीं, एनसोल इंफ्राटेक विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहा है और इस साझेदारी के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनने की दिशा में अग्रसर है।

[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]