businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

राजस्थान में मई में बढ़े मोबाइल सब्सक्राइबर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 01, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 mobile subscribers increased in may in rajasthan 521966जयपुर । ट्राई द्वारा जारी किए गए मई 2022 के आंकड़ों के अनुसार माह के दौरान राजस्थान में मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या 188499 बढ़ कर 6 करोड़ 30 लाख से अधिक हो गई। इनमे 2,36,76,314 सब्सक्राइबर्स के साथ रिलायंस जिओ ने मई माह में सर्वाधिक 1 लाख 62 हजार 890 की बढ़त दर्ज की। इसी अवधि में 71,020 नए सबस्कइबर जोड़ भारती एयरटेल की सब्सक्राइबर संख्या 2,19,11,912 हो गई,   1,706 की बढ़त के साथ बीएसएनएल की सब्सक्राइबर संख्या  64,82,475 हो गई ।   मई माह में वोडाफोन के सब्सक्राइबर्स 1,10,28,854 से घट कर 10,98,1737 रह गई ।
 
गौरतलब है के टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानी ट्राई द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक मई 2022 में रिलायंस जियो ने देश भर में 31 लाख 11 हजार से अधिक ग्राहक अपने नेटवर्क से जोड़े हैं। वहीं  वोडा-आइडिया यानी वीआई को मई माह में एक बार फिर भारी नुकासान हुआ है। मई महीने में 7 लाख 60 हजार ग्राहक वोडा-आइडिया का नेटवर्क छोड़ कर चले गए। टेलीकॉम सेक्टर में 40 करोड़ 87 लाख ग्राहक बेस के साथ रिलायंस जियो नंबर वन की पोजिशन पर काबिज है और भारती एयरटेल दूसरे नंबर पर काबिज है। एयरटेल ने  मई में 10 लाख 27 हजार के करीब यूजर्स जोड़े हैं। एयरटेल के कुल यूजर्स की तादाद मई में 36 करोड़ 21 लाख के करीब रही।   

वायरलेस सब्सक्राइबर यानी भारत के मोबाइल कनेक्शन मार्किट में रिलायंस जियो 35.69 फीसदी ग्राहकों के साथ नंबर वन की पोजीशन पर बना हुआ है। भारती एयरटेल 31.62% और वोडाफोन आइडिया 22.56 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर काबिज हैं। 9.85 फीसदी  हिस्सेदारी के साथ बीएसएनएल चौथे नंबर पर है।

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि मई में  भारत में कुल मोबाइल कनेक्शन में इजाफा हुआ है। अप्रैल के मुकाबले मई में करीब 28 लाख 45 हजार नए कनेक्शन जुड़े हैं। रूरल सब्सक्रिप्शन नंबर में भी करीब 20 लाख 77 हजार की बढ़ोतरी देखी गई। ग्रामीण भारत में कुल कनेक्शन की संख्या 51 करोड़ 88 लाख से बढ़कर, मई में 52 करोड़ 9 लाख के करीब हो गई है। देश में वायरलेस सब्सक्राइबर बेस 114 करोड़ 55 लाख से अधिक हो गया है। वहीं मई माह में कुल 79 लाख 70 हजार ग्राहकों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए आवेदन किया।

[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]


[@ क्या होता है पितृदोष व मातृदोष]


[@ पत्नी का खूनी खेल, पहले लव मैरिज, बाद में ब्वॉयफ्रेंड से मरवाया ]