businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोबिक्विक की कर्नाटक वन एप के साथ साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mobikwik to karnataka one app with partnership 212113बेंगलुरु। मोबाइल वॉलेट मोबिक्विक ने कर्नाटक मोबाइल वन के साथ साझेदारी की घोषणा की। कर्नाटक मोबाइल वन एक मोबाइल एप है जिसे राज्य सरकार ने स्मार्ट सिटी प्रयास के अंतर्गत सरकार-नागरिक सहयोग को बेहतर बनाने के उद्देश्य से तैयार किया है। यह एप राज्य के 6.6 करोड़ से अधिक निवासियों के लिए सरकारी टैक्स व उपयोगिता बिलों के भुगतान को आसान बनाएगी। उपयोगकर्ता एप्लीकेशन से रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आयकर रिटर्न भी फाइल कर सकते हैं।

मोबिक्विक के चीफ बिजनेस ऑफिसर विनीत सिंह ने कहा, ‘‘भारत को डिजिटल बनाने के हमारे सपने को पूरा करने में यह साझेदारी एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। हम सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन और डिजिटल इंडिया अभियान का समर्थन करते हैं और बेंगलुरु को कैश-लेस सिटी बनाने के लिए कर्नाटक मोबाइल वन के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हैं।’’

डिजिटल भुगतान की श्रेणी में कुल मिलाकर 40,000 करोड़ रुपये के लेनदेन का अवसर है, जिसमें से कर्नाटक मोबाइल वन जैसे एप पर लगभग रु. 3,500 करोड़ के लेन-देन होते हैं। कर्नाटक मोबाइल वन मोबिक्विक को व्यावसायिक रूप से एक मजबूत स्थिति और मंच प्रदान करेगा। मोबिक्विक ने हाल ही में बेंगलुरु में अपना कार्यालय खोला है।

सिंह कहा, ‘‘2018 की शुरुआत में अपने बिजनेस को दुगुना करना हमारा लक्ष्य है।’’

मोबिक्विक के प्लेटफार्म पर 5.5 करोड़ से भी अधिक उपयोगकर्ता हैं और यह आईआरसीटीसी, एनएचएआई जीएसआरटीसी, मेरू कैब, बिग बाजार, मेकमायट्रिप, ओयो रूम्स, जोमेटो, पीवीआर, आर्चीस, डब्ल्यूएचस्मिथ इंडिया, बुकमायशो, ग्रोफर्स, बिग बास्केट, डोमिनोज, बर्गर किंग, पिज्जा हट, ईबे, शॉप क्लूज, मिन्त्रा, जबोंग, पेपरफ्राई, बरिस्ता, फूड पांडा, नियरबाय, वैन हुसेन, एलेन सोली के भुगतान को सक्षम बनाता है।(आईएएनएस)

[@ महाभारत काल से अस्तित्व में आया पनकी मंदिर, देखें तस्वीरें]


[@ इस महिला का पीछा कर रहे हैं सांप,पढें पूरी कहानी]


[@ प्यार का ऐलान कर उदास है क्रिस्टन, जानिए क्यों!]