businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एमके ग्लोबल ने अदाणी ग्रीन पर दी खरीदारी की राय, टारगेट प्राइस 2,550 रुपये तय किया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 mk global gave a buy opinion on adani green set the target price at rs 2550 661120नई दिल्ली । अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी आने वाले समय में अतिरिक्त पावर परचेज एग्रीमेंट हासिल कर सकती है। इसका असर कंपनी की लागत पर होगा और वित्तीय स्थिति मजबूत होगी। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने शेयर की कवरेज शुरू करते हुए सोमवार को अपनी रिपोर्ट में ये बात कही।

ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर का टारगेट प्राइस 2,550 रुपये निर्धारित किया है, जो कि मौजूदा भाव से 50 प्रतिशत ज्यादा है।

एमके के मुताबिक, वित्त वर्ष 24-30 के बीच अदाणी ग्रीन का ऑपरेटिंग मुनाफा और शुद्ध मुनाफा 38 प्रतिशत और 61 प्रतिशत के सीएजीआर (कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अदाणी ग्रीन एनर्जी की ओर से गुजरात और राजस्थान में 50 गीगावाट सोलर और विंड एनर्जी क्षमता विकसित करने की साइट्स का अधिग्रहण कर लिया गया है। इन साइट्स का यील्ड वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा है। केंद्रित विकास कंपनी के कैपेसिटी यूटिलाइजेशन फैक्टर को अच्छा कर सकता है।

ब्रोकरेज हाउस ने आगे कहा कि पिछले पांच वर्षों में अदाणी ग्रीन एनर्जी की ऊर्जा उत्पादन क्षमता 41 प्रतिशत के सीएजीआर से बढ़ी है। हमें उम्मीद है कि 2024-30 के बीच यह 30 प्रतिशत के सीएजीआर से बढ़ सकती है।

वहीं, आने वाले वर्षों में कंपनी का नेट-डेट टू ईबीआईटीडीए रेश्यो गिरकर 2030 तक 3.6 गुना पर आ सकता है, जो कि फिलहाल 7.4 गुना है।

एमके के मुताबिक, अदाणी ग्रीन की रिन्यूएबल क्षमता वित्त वर्ष 30 तक बढ़कर 56.5 गीगावाट होने का अनुमान है। इसकी वजह 30 गीगावाट की क्षमता वाली खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क का उस समय तक पूर्ण विकसित होना है।

अदाणी ग्रीन के पास पूंजी जुटाने के विविध विकल्प हैं। इसमें बैंकों द्वारा दी गई 3.4 अरब डॉलर की रिवॉल्विंग कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी और साथ ही लंबी अवधि के बॉन्ड मार्केट तक पहुंच शामिल है।

--आईएएनएस

 

[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]