सड़ रहा करोड़ों का प्याज, बेबस किसान परेशान और मायूस
Source : business.khaskhabar.com | Jun 06, 2016 | 

जयपुर। फलोदी, बाप व लोहावट के सिंचित क्षेत्रों में इन दिनों कृषि फार्मों
पर करोड़ों रुपए कीमत के प्याज का स्टॉक पड़ा है लेकिन पर्याप्त भाव नहीं
मिल रहे हैं। ऐसे में भीषण गर्मी व बारिश के मौसम में यह प्याज खराब होने
की आशंका को लेकर किसान काफी परेशान व मायूस नजर आ रहे हैं।
फलोदी, बाप व
लोहावट के सिंचित क्षेत्रों में करीब 15 हजार से भी ज्यादा कृषि फार्म
हैं, जहां इस बार प्याज की बम्पर पैदावार हुई है। किसानों को इस बार काफी
ऊंचे भावों की उम्मीद थी लेकिन यह उपज बाजार में आते ही प्याज के दामों में
भारी गिरावट आ गई है। मंडी में इन दिनों प्याज प्रति मण (40 किलो) के 120
से 150 रुपए के भाव चल रहे है, जबकि इसकी लागत प्रति मण (40 किलो) की
200-250 रुपए आ रही है।
सिंचित क्षेत्रों में तैयार प्याज की लागत कीमत
भी नहीं मिलने से किसान काफी परेशान है। अगले एक-दो माह में भावों में
बढ़ोतरी होने की उम्मीद लगाकर किसानों ने प्याज की उपज बाजार में बेचने की
बजाए कृषि फार्मों पर ही स्टॉक कर रखी है। सभी कृषि फार्मों पर घास-फूस की
सिरकियों से ढकी प्याज की ढेरियां नजर आती हैं। इन दिनों भीषण गर्मी का दौर
चल रहा है और यदि बारिश हो जाती है तो कृषि फार्मों पर खुले आसमां के नीचे
घास-फूस में रखा यह प्याज खराब होने की आशंका बनी हुई है।