businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब भारत में उपलब्ध है माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप गो 2

Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 microsoft surface laptop go 2 now available in india 519753नई दिल्ली । टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को घोषणा की है कि उसका नया सर्फेस लैपटॉप गो 2 अब भारत में उपभोक्ताओं और व्यवसायों के लिए उपलब्ध है।

8 जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज वाला माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप गो 2 73,999 रुपये में और 8 जीबी प्लस 256 जीबी वेरिएंट उपभोक्ताओं के लिए 80,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

इस बीच, 4 जीबी प्लस 128 जीबी, 8 जीबी प्लस 128 जीबी, 8 जीबी प्लस 256 जीबी और 16 जीबी प्लस 256 जीबी स्टोरेज वाला लैपटॉप व्यवसायों के लिए क्रमश: 79,090 रुपये, 85,590 रुपये, 91,690 रुपये और 1,04,590 रुपये में उपलब्ध होगा।

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के कंट्री हेड- डिवाइसेज (सरफेस), भास्कर बसु ने एक बयान में कहा, "जब हमने पहली बार सरफेस लैपटॉप गो को पेश किया था, तो दुनिया लोगों और अनुभवों दोनों से जुड़ने के तरीके में गहरा बदलाव ला रही थी। विंडोज पीसी काम, स्कूल, खेल और सामाजिक कनेक्शन के लिए पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गया है।"

बसु ने कहा, "हम भारत में नया सरफेस लैपटॉप गो 2 लाकर खुश हैं। चाहे आप छुट्टी पर अपने साथ ले जाने के लिए सही प्रोडक्ट की तलाश कर रहे हों, या अपने काम या सीखने के अनुभव के लिए एक प्रीमियम डिवाइस की तलाश कर रहे हों, सरफेस लैपटॉप गो 2 वह सब कुछ है जिसकी आपको आवश्यकता है। एक पैकेज जो हल्का, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और अधिक सुरक्षित है।"

नया लैपटॉप क्वाड-कोर 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर की शक्ति से लैस है। इसमें 3:2, 12.4-इंच का पिक्सल सेंस टच डिस्प्ले, एचडी कैमरा और डुअल स्टूडियो मिक्स है। कंपनी ने कहा कि पूरे दिन की बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिग के साथ, लैपटॉप क्लास, ऑफिस, कॉफी शॉप, या जहां भी जीवन आपको ले जाता है, उसके लिए एकदम सही साथी है।

--आईएएनएस

[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]