businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग फोल्डेबल जैसा दिख सकता है माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ

Source : business.khaskhabar.com | Sep 28, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 microsoft surface duo may look similar to samsung foldable 526695सैन फ्रांसिस्को । टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट के आगामी सर्फेस डुओ 3 में सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 के समान डिजाइन हो सकता है। गिज्मोचाइना के अनुसार, पेटेंट ने एक नए सरफेस प्रोडक्ट के डिजाइन का खुलासा किया है। यह सरफेस डुओ 3 हो सकता है, जो इसमें सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन की याद ताजा करती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि टेक दिग्गज अगले साल इस नए सरफेस डुओ 3 मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना सकते हैं।

फिलहाल, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि कंपनी वास्तव में माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस ब्रांडेड फोन पर काम कर रही है या नहीं, लेकिन पिछली अफवाहें बताती हैं कि नया पेटेंट सरफेस डुओ 3 है।

आधिकारिक विवरण के अनुसार, पेटेंट 'फोल्डेबल डिस्प्ले डिवाइस' के लिए है। जिसे पेटेंट इमेजेज में स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है।

आवेदन 2021 में दायर किया गया था और इस साल की शुरुआत में प्रकाशित किया गया था।

--आईएएनएस

[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]