businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट ने कीनेक्ट का उत्पादन किया बंद

Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 microsoft stopped kinect production 266776सैन फ्रांसिस्को। कीनेक्ट की व्यवहार्यता को लेकर चल रही अटकलों को दूर करते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने आखिरकार डेप्थ कैमरा और माइक्रोफोन एक्सेसरी कीनेक्ट का उत्पादन बंद करने का फैसला किया है। इसका उत्पादन 2010 में शुरू किया गया था।

एक्सबॉक्स 360 के लिए माइक्रोसॉफ्ट का कीनेक्ट साल 2011 में सबसे तेजी से बिकने वाला उपभोक्ता डिवाइस था।

द वर्ज की रिपोर्ट में बुधवार को बताया गया कि एक्सबॉक्स के लिए कीनेक्ट को लांच करने के बाद यह आनेवाले सालों में हैकर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गया, जो विभिन्न अनुभवों के निर्माण के लिए शरीर की गति और आसपास की गहराई का अंदाजा लगाने में जुट गए थे।

रिपोर्ट में कहा गया कि माइक्रोसॉफ्ट ने कीनेक्ट को और अधिक बढ़ावा देने के लिए इसे एक्सबॉक्स वन के साथ बाजार में उतारा, लेकिन इसकी कीमत और फीचर्स को देखते हुए यह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।

हालांकि बाजार में इसके असफल होने के बावजूद कीनेक्ट के लिए किए गए शोध और हार्डवेयर माइक्रोसॉफ्ट को अन्य उत्पादों के निर्माण में काफी मदद कर रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘कीनेक्ट की गहराई का अंदाजा लगाने वाली कई तकनीकों को होलो लेंस में शामिल किया गया है, और अब कई लैपटॉप में विंडोज का होलो कैमरा लगा आ रहा है, जो लोगों का चेहरा पहचानने के लिए कीनेक्ट के द्वारा सीखे गए ज्ञान का उपयोग करता है।’’

[@ गर्लफ्रेंड को मनाने के कारगर टिप्स]


[@ देश में ऎसी नदी जो मुफ्त बांटती है सोना]


[@ चाहिए अच्छी नौकरी तोCV बनाते वक़्त इन बातो का ध्यान जरुर रखें….]