businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट ने दो लूमिया स्मार्टफोन किए लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Feb 28, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 microsoft launches lumia 435 lumia 532 in rajasthanजयपुर। माइक्रोसॉफ्ट ने युवाओं के लिए राजस्थान में 2 नए स्मार्टफोन "लूमिया-532" और "लूमिया 435" लॉन्च किए। नोकिया इंडिया के निदेशक (उत्तर भारत) रवि कंवर ने संवाददाताओं को बताया, यह स्मार्टफोन युवाओं और पहली बार नौकरी करने वालों के लिए बहुत किफायती और उपयुक्त है। उन्होंने कहा, राजस्थान स्मार्टफोन का तेजी से बढता हुआ बाजार है और हमें प्रदेश में अच्छी सफलता की उम्मीद है। कंवर ने कहा कि लूमिया 435 और लूमिया 532 बाजार में क्रमश: 5,999 और 6499 रूपए में उपलब्ध है। इसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा मुख्य फीचर में से एक है।