businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट एज्यूर बना बैंकचेन का विशेष क्लाउड साझेदार

Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 microsoft azure to be exclusive cloud partner for bankchain 226177नई दिल्ली। देश में बैंकों के लिए ब्लॉकचेन समाधानों का विकल्प तलाशने, उन्हें तैयार करने और लागू करने वाले प्लेटफॉर्म बैंकचेन ने अपने विषेश क्लाउड पार्टनर के तौर पर माइक्रोसॉफ्ट एज्यूर का चयन किया है।
 
इस साझेदारी के अंतर्गत बैंकचेन के 20 सदस्य जिनमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), आईसीआईसीआई बैंक, डीसीबी बैंक, कोटक बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, डॉयचे बैंक और अन्य शामिल हैं, ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म के तौर पर माइक्रोसॉफ्ट एज्यूर ब्लॉकचेन का प्रयोग करेंगे।
 
माइक्रोसॉफ्ट के महाप्रबंधक (इंटरप्राइज एंड पार्टनर ग्रुप) पीटर गारटेनबर्ग ने कहा, ‘‘बैंकचेन के साथ साझेदारी, भारत में बीएफएसआई क्षेत्र में डिजिटल बदलाव को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ब्लॉकचेन इस क्षेत्र में हुए सबसे आकर्शक नवोन्मेश में से एक है और माइक्रोसॉफ्ट में हम श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ एज्यूर ब्लॉकचेन की पेशकश कर इस रुझान को बढ़ावा दे रहे हैं। हम इस साझेदारी को सफल बनाने के लिए प्राइमचेन जैसे साझेदारों के साथ मिलकर काम करने की कोशिश करेंगे।’’
 
एसबीआई के प्रमुख (नवाचार) सुदिन बराओकर ने कहा, ‘‘एज्यूर मजबूत क्लाउड नोड्स बनाने और तैयार करने में मदद करेगा। इससे बैंकचेन कंसोर्टियम के सदस्यों को एकजुट होकर एक टीम के तौर पर काम करने में मदद मिलेगी।’’

डीसीबी बैंक के प्रमुख (नवाचार) प्रसन्ना लोहार का मानना है, ‘‘माइक्रोसॉफ्ट के साथ हम इंटरफेस, इंटरऑपरेबिलिटी, सिक्योरिटी तथा अन्य सिस्टम्स के साथ एकीकरण में सुविधा जैसे प्रावधानों के मामले में जबर्दस्त ब्लॉकचेन बदलाव की संभावनाओं को देख रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट एज्योर पर आधारित टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर ब्लॉकचेन बैंकिंग प्लेटफार्म निर्मित करने में मददगार होगा।’’
 
प्राइमचेन टैक्नोलॉजीस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिनम अरोड़ा ने कहा, ‘‘ब्लॉकचेन टैक्नोलॉजी की मदद से बैंक अपने ग्राहकों के संतुष्टि स्तर में सुधार कर सकते हैं, धोखाधड़ी को घटा सकते हैं, दक्षता, सुरक्षा तथा पारदर्शिता में वृद्धि कर सकते हैं।’’
 
फिलहाल, दुनिया के 80 फीसदी से अधिक बड़े बैंक तथा वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण 75 फीसदी से ज्यादा वित्तीय संस्थान माइक्रोसॉफ्ट एज्योर का इस्तेमाल कर रही हैं जो कि कानूनी, अनुपालक, सुरक्षा और अधिग्रहण टीमों के लिए सर्वोच्च मानक का प्रतिनिधित्व करता है।
 (आईएएनएस)

[@ दूध किसके पहले-किसके बाद नहीं पीएं... ]


[@ माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक.... ]


[@ Pics: कपिल to भारती के पास हैं ये गाड़ियां]