माइक्रोमैक्स अब फीचर फोन पर देगी 100 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी
Source : business.khaskhabar.com | July 07, 2017 | 

नई दिल्ली। अग्रणी स्वदेशी मोबाइल ब्रांड माइक्रोमैक्स इनफोर्मेटिक्स ने गुरुवार को अपने सभी फीचर फोन पर 100 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी देने की घोषणा की है।
यह वारंटी सिर्फ फीचर फोन के लिए है, जिसके तहत कंपनी उसी मॉडल का फोन बदल कर देगी। यह फोन पर दी गई एक साल की वारंटी के अंतर्गत होगा।
कंपनी के मुख्य विपणन एवं वाणिज्यिक अधिकारी शुभोदीप पाल ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछली कुछ तिमाहियों में हमने भारी निवेश किया है और सेवा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए काम किया है। हमारे फीचर फोन यूजर्स का एक बड़ा आधार है और वे फोन में बिक्री के बाद की सेवा को अधिक महत्व देते हैं। इसलिए हमने सभी फीचर फोन यूजर्स के लिए 100 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी शुरू की है ताकि कोई समस्या होने पर उन्हें परेशानी ना हो।’’
वर्तमान में कंपनी की यह वारंटी 10 फीचर फोन के मॉडल पर लागू होगी, जिसमें एक्स1आई, एक्स706, एक्स424, एक्स740, एक्स730, एक्स 904, एक्स570, एक्स512, एक्स412 और एक्स726 शामिल है। कंपनी ने इसके अलावा कैनवस2 पर एक साल के लिए स्क्रीन रिप्लेसमेंट योजना तथा माइक्रोमैक्स ड्यूअल 5 के लिए डैमेज प्रोटेक्शन प्लान लांच किया है।
(आईएएनएस)
[@ ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी]
[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]
[@ पहली बार.., प्रियंका ने लिया सलमान से पंगा, जानिए पूरी कहानी]