माइक्रोमैक्स लाया 12,999 रुपये का ‘कैनवस प्लेक्स टैब’
Source : business.khaskhabar.com | Aug 30, 2017 | 

नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी माइक्रोमैक्स इंर्फोमेटिक्स ने मंगलवार को 12,999 रुपये का ‘कैनवस प्लेक्स टैब’ लांच किया।
‘कैनवस प्लेक्स टैब’ में 8 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है।
कंपनी ने इरोज नाउ के साथ भागीदारी में एक साल की ग्राहकी भी खरीदरों को मुफ्त दे रही है।
माइक्रोमैक्स इंर्फोमेटिक्स लिमिटेड के सह-संस्थापक विकास जैन ने एक बयान में कहा, ‘‘‘कैनवस प्लेक्स’ ग्राहकों को विभिन्न सामग्री और भागीदारी के कारण समग्र मनोरंजन मुहैया कराता है।’’
इस डिवाइस में इरोज नाउ की लाइब्रेरी प्रीलोडेड है, जिसमें बॉलीवुड फिल्में, क्षेत्रीय फिल्में के अलावा म्यूजिक वीडियोज और टीवी शोज भी शामिल हैं।
यह टैबलेट 1 सितंबर से सभी प्रमुख खुदरा दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।(आईएएनएस)
[@ कोहिनूर का दूसरा पहलु! एक रहस्य ]
[@ इस मंदिर में चढ़ाई जाती है चप्पलों की माला]
[@ पुरुषों के लिए कभी न छोड़े महिलाएं ये आदतें, नहीं तो ...]