businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोमैक्स ने प्रीमियम स्मार्टफोन ‘ड्यूअल 5’ लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 micromax premium device dual 5 launched 191537नई दिल्ली । घरेलू फोन निर्माता माइक्रोमैक्स ने बुधवार को प्रीमियम खंड के अपने पहले फोन ‘ड्यूअल 5’ को बाजार में उतारा। यह फोन ड्यूअल कैमरा से लैस है।

कंपनी का इरादा प्रीमियम स्मार्टफोन श्रेणी (20,000 रुपये से अधिक के स्मार्टफोन) में 10 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है और वह इस श्रेणी में कई नए उत्पाद उतारने वाली है। इसमें बताया गया कि कंपनी विभिन्न मूल्य खंडों में साल 2017 में कई नए उत्पाद पेश करेगी और सभी फोन 4जी सक्षम होंगे, जिसकी भारी मांग है।

कंपनी के सहसंस्थापक राहुल शर्मा ने बताया, ‘‘भारत एक ऐसा बाजार है जहां लोग सस्ती और प्रीमियम दोनों के बीच कीमतों में स्मार्टफोन खरीदते हैं। उपभोक्ताओं में ड्यूअल कैमरे वाले फोन की मांग बढ़ी है और हमारा मानना है कि आगे इसमें और बढ़ोतरी होगी। हमारे नए वास्तव में हमारे गहन शोध एवं विकास, डिजाइन विशेषज्ञता और विनिर्माण क्षमता को प्रकट करते हैं। हमारा स्मार्टफोन भारतीय द्वारा भारत के लिए बनाया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य औसत बिक्री कीमत (एएसपी) में इस साल 20 फीसदी बढ़ोतरी करने का है। इसके लिए हमने 10,000 रुपये, 15,000 रुपये और 20,000 रुपये की श्रेणी में नए उत्पाद लांच करने की योजना बनाई है।’’

कंपनी ने हाल ही में भारत सीरीज के अंतर्गत कई किफायती 4जी फोन उतारे हैं जो वीओएलटीई क्षमता से लैस हैं। इनमें भारत 1 और 2 की कीमत 3,300 रुपये की श्रेणी में है। नया ‘ड्यूअल 5’ स्मार्टफोन की सुरक्षा और निजता को नए स्तर पर ले जाने में सक्षम है, क्योंकि  इसमें उसी ईएएल 5प्लस सिक्यूरिटी फीचर का इस्तेमाल किया गया है, जो बैंक कार्ड में होता है। यह ईएएल 2प्लस सिक्यूरिटी फीचर की तुलना में अधिक सुरक्षित है। इसके फिंगरप्रिंट स्कैनर की क्षमता 0.35 सेकेंड की है। इसमें फिंगर प्रिंट तथा पासवर्ड को सुरक्षित रखने के लिए अलग स्टोरेज दिया गया है।

माइक्रोमैक्स ‘ड्यूअल 5’ प्रीमियम मेटल बॉडी से लैस है जो इस डिवाइस को प्रीमियम लुक देती है। ‘ड्यूअल 5’ में विजडम डबल फोटो 2.0 है जो दो कैमरों से लैस है। यह साधारण कैमरे की तुलना में तीन गुणा अधिक प्रकाश ग्रहण करता है जिसमें विस्तृत तस्वीर निकाली जा सकती है। इस पिछला कैमरा 13-13 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं तथा अगला कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का है।

माइक्रोमैक्स ड्यूअल 5 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर लगा है जो 933 मेगाहर्ट्ज की क्षमता वाला है। यह डिवाइस एलटीई सक्षम है और 64 बिट प्रोसेसर युक्त है। इसमें 128 जीबी रोम है जिसमें 30,000 फोटो, 20,000 गाने और 4,000 गेम स्टोर किए जा सकते हैं। इसमें 3,200 एमएएच की बैटरी लगी है। इसकी कीमत 24,999 रुपये हैं और 10 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
(आईएएनएस)

[@ जानिए क्यों गुस्से से लाल हो गई कॉमेडियन भारती..]


[@ चाल बताती है कितने आक्रामक हैं आप ]


[@ दुनिया का खतरनाक रेल ट्रैक, कमजोर न करें सफर]