businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मेटा ने अक्टूबर में भारत में एफबी, इंस्टा पर 3.7 करोड़ से अधिक खराब कंटेंट हटाया

Source : business.khaskhabar.com | Dec 02, 2023 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 meta removed over 37 crore bad content on fb insta in india in october 603335नई दिल्ली। मेटा ने कहा कि उसने अक्टूबर में भारत में फेसबुक की 13 नीतियों में 3.36 करोड़ से अधिक सामग्री और इंस्टाग्राम की 12 नीतियों में 34 लाख से अधिक कंटेंट हटा दिये।

इस साल अक्टूबर में फेसबुक को भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 12,960 रिपोर्टें प्राप्त हुईं। उसने बताया कि 5,201 मामलों में यूजरों को उनके मुद्दों को हल करने के लिए उपकरण प्रदान किए गए।

मेटा ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा, इनमें विशिष्ट उल्लंघनों के लिए कंटेंट की रिपोर्ट करने के लिए पूर्व-स्थापित चैनल, स्व-उपचार प्रवाह जहां वे अपना डेटा डाउनलोड कर सकते हैं, खाता हैक किए गए मुद्दों को संबोधित करने के रास्ते आदि शामिल हैं।

मेटा ने कहा, "अन्य सात हजार 759 रिपोर्टों में से जहां विशेष समीक्षा की आवश्यकता थी, हमने अपनी नीतियों के अनुसार कंटेंट की समीक्षा की, और कुल दो हजार 132 रिपोर्टों पर कार्रवाई की। शेष पाँच हजार 627 रिपोर्टों की समीक्षा की गई, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गई।"

इंस्टाग्राम पर कंपनी को भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से आठ हजार 252 रिपोर्टें प्राप्त हुईं।

इसमें बताया गया, "इनमें से हमने दो हजार 958 मामलों में यूजरों को उनके मुद्दों को हल करने के लिए उपकरण प्रदान किए।" अन्य पाँच हजार 294 रिपोर्टों में से जहां विशेष समीक्षा की आवश्यकता थी, मेटा ने कंटेंट की समीक्षा की और कुल मिलाकर एक हजार 908 रिपोर्टों पर कार्रवाई की। शेष तीन हजार 386 रिपोर्टों की समीक्षा की गई लेकिन हो सकता है कि उन पर कार्रवाई न की गई हो। नए आईटी नियम 2021 के तहत 50 लाख से अधिक यूजरों वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी।

मेटा ने सितंबर में फेसबुक से 2.97 करोड़ से अधिक और इंस्टाग्राम से 44 लाख से अधिक कंटेंट हटा दिये थे।

--आईएएनएस

[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]