businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब व्हाट्सएप पर चैट कर जियोमार्ट से करें खरीदारी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 meta reliance jio allow users shop from jiomart via whatsapp 524218नई दिल्ली । टेक दिग्गज मेटा और जियो प्लेटफॉर्म्स ने सोमवार को एंड-टू-एंड शॉपिंग अनुभव लॉन्च किया, जहां उपयोगकर्ता व्हाट्सएप चैट का उपयोग करके ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जियोमार्ट से खरीदारी कर सकते हैं। नया अनुभव ग्राहकों को जियोमार्ट कैटलॉग ब्राउज करने, कार्ट में उत्पाद जोड़ने और व्हाट्सएप के भीतर खरीदारी करने में सक्षम करेगा।

मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, "भारत में जियोमार्ट के साथ अपनी साझेदारी शुरू करने के लिए उत्साहित हूं। यह व्हाट्सएप पर हमारा पहला एंड-टू-एंड शॉपिंग अनुभव है। लोग अब चैट में सीधे जियोमार्ट से किराने का सामान खरीद सकते हैं।

उन्होंने कहा, "बिजनेस मैसेजिंग वास्तविक गति वाला क्षेत्र है और इस तरह के चैट-आधारित अनुभव आने वाले वर्षों में लोगों और व्यवसायों के बीच संवाद करने का तरीका होगा।"

लॉन्च भारत के डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाने और सभी आकार के लोगों और व्यवसायों को नए तरीकों से जुड़ने और देश में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के अवसर प्रदान करने के लिए मेटा और जियो प्लेटफॉर्म्स के बीच एक रणनीतिक साझेदारी का हिस्सा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, "जब जियो प्लेटफॉर्म्स और मेटा ने 2020 में हमारी साझेदारी की घोषणा की, तो मार्क और मैंने अधिक लोगों और व्यवसायों को ऑनलाइन लाने और वास्तव में अभिनव समाधान बनाने का एक ²ष्टिकोण साझा किया जो प्रत्येक भारतीय के दैनिक जीवन में सुविधा जोड़ देगा। यह ग्राहक अनुभव का एक उदाहरण है जिसे विकसित करने पर हमें गर्व है, वह व्हाट्सएप पर जियोमार्ट के साथ पहला एंड-टू-एंड शॉपिंग अनुभव है।"

अंबानी ने कहा, "व्हाट्सएप पर जियोमार्ट का अनुभव लाखों भारतीयों के लिए ऑनलाइन खरीदारी का एक सरल और सुविधाजनक तरीका सक्षम करने की हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाता है।"

कंपनियों ने कहा कि व्हाट्सएप पर जियोमार्ट का अनुभव लोगों के खरीदारी के अनुभव के लिए अद्वितीय सादगी और सुविधा लाते हुए देश भर के लाखों व्यवसायों को अपने उपभोक्ताओं से जोड़ने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।

उपयोगकर्ता व्हाट्सएप के जियोमार्ट नंबर पर केवल 'हाए' भेजकर व्हाट्सएप के माध्यम से जियोमार्ट पर खरीदारी शुरू कर सकते हैं।

--आईएएनएस


[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]


[@ मां के प्रेमी को ही दिल दे बैठी बेटी लेकिन....]