businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पोर्टल व स्मार्टवॉच प्रोजेक्ट को बंद करने की योजना बना रहा मेटा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 12, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 meta plans to shut down portal smartwatches projects 530195सैन फ्रांसिस्को । मेटा ने अपने वीडियो कॉलिंग स्मार्ट डिस्प्ले 'पोर्टल' और इसके दो स्मार्टवॉच प्रोजेक्ट, जो अभी रिलीज नहीं हुए है, को बंद करने की योजना बनाई है। कंपनी ने 11,000 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार मेटा के अधिकारियों ने घोषणा की कि कंपनी ने पोर्टल और वियरेबल्स दोनों को समाप्त करने की योजना बनाई है।

टेक दिग्गज ने अन्य व्यवसायों के लिए पोर्टल वीडियो कॉलिंग हार्डवेयर की पेशकश करने की अपनी योजना को भी समाप्त कर दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे एडवांस स्मार्टवॉच, कोड-नेम 'मिलान', जिसे 2023 में लगभग 349 डॉलर में लॉन्च करने की उम्मीद थी और वीडियो कॉलिंग के लिए दो बिल्ट-इन कैमरों की सुविधा देने की संभावना थी, मेटा द्वारा स्थगित कर दिया गया।

हाल ही में मेटा ने अगले साल एक और कंज्यूमर-ग्रेड वर्चुअल रियलिटी हेडसेट लॉन्च करने की योजना की घोषणा की थी।

मेटा संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि नया हाई-एंड वीआर हेडसेट यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए हाई-रिजॉल्यूशन प्रदान करेगा।

जुकरबर्ग ने कहा, अगले कई सालों में क्वेस्ट प्रो लाइन के लिए हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को वर्चुअल और मिक्स्ड में अपना काम पीसी पर बेहतर तरीके से करने में सक्षम बनाना है।

--आईएएनएस


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]


[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]