businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूजर्स को इंस्टाग्राम एनएफटी पोस्ट को फेसबुक से लिंक करने की अनुमति देगा मेटा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 30, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 meta allows users to link instagram nft posts to facebook 524307सैन फ्रांसिस्को । मेटा ने यूजर्स को इंस्टाग्राम पर नॉन-फंजिबल टोकन (एनएफटी) पोस्ट को फेसबुक से लिंक करने की क्षमता देने की घोषणा की है। नॉन फंजिबल टोकन वो टोकन होता है जिसे बदला नहीं जा सकता है।

कंपनी ने कहा कि चूंकि यह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डिजिटल संग्रहणीय वस्तुओं को रोल आउट करना जारी रखता है, "हमने लोगों को डिजिटल संग्रहणीय पोस्ट करने की क्षमता देना शुरू कर दिया है जो उनके पास फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों पर हैं।"

मेटा ने सोमवार देर रात एक बयान में कहा, यह लोगों को अपने डिजिटल वॉलेट को दोनों में से किसी एक ऐप से जोड़ने में सक्षम बनाएगा।

मेटा मई से इंस्टाग्राम पर एनएफटी 'डिजिटल संग्रहणीय' पोस्ट के लिए समर्थन का परीक्षण कर रहा है।

इस सुविधा में डिजिटल वॉलेट को जोड़ना, डिजिटल संग्रहणीय वस्तुओं को साझा करना और क्रिएटर और कलेक्टर को स्वचालित रूप से टैग करना शामिल है।

मेटा ने कहा कि इंस्टाग्राम पर डिजिटल संग्रहणीय पोस्ट करने या साझा करने से जुड़ी कोई फीस नहीं होगी।

एनएफटी सुविधा का विस्तार अफ्रीका, एशिया-प्रशांत, मध्य पूर्व और अमेरिका के 100 देशों में किया गया है।

मेटा के अनुसार, "इसके अलावा, अब हम कॉइनबेस वॉलेट और डैपर के साथ वॉलेट कनेक्शन का समर्थन करते हैं, साथ ही फ्लो ब्लॉकचैन पर डिजिटल संग्रहणीय वस्तुओं को पोस्ट करने की क्षमता का भी समर्थन करते हैं।"

कंपनी रेनबो, मेटामास्क, ट्रस्ट वॉलेट, कॉइनबेस वॉलेट और डैपर वॉलेट सहित थर्ड-पार्टी वॉलेट के साथ कनेक्शन का समर्थन करती है।

इस समय समर्थित ब्लॉकचेन में एथेरियम, पॉलीगॉन और फ्लो शामिल हैं।

एक बार कनेक्ट होने के बाद, क्रिएटर और संग्रहकर्ता अपने वॉलेट से यह चुनने की क्षमता रखते हैं कि वे अपने वॉलेट से कौन से एनएफटी को इंस्टाग्राम पर साझा करना चाहते हैं।

--आईएएनएस


[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]


[@ भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित बीसीसीआई चीफ गांगुली]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]