मर्सिडीज-बेंज की बिक्री में तेजी, 3650 गाडिय़ां बिकीं
Source : business.khaskhabar.com | Apr 12, 2017 | 

पुणे। लक्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज की इस साल जनवरी से मार्च की तिमाही में जोरदार बिक्री हुई है और कंपनी ने कुल 3,650 गाडिय़ों की बिक्री की। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
कंपनी ने बयान में कहा कि 2017 की पहली तिमाही में मर्सिडीज बेंज के लक्जरी एसयूवी पोर्टफोलियो में जीएलए, जीएलसी, जीएलई, जीएलई कूपे तथा जीएलएस सर्वाधिक 13 प्रतिशत की दर से बढ़े। एसयूवी पोर्टफोलियो में वृद्धि मुख्यत: जीएलसी के लिए हुई, जो सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी के रूप में उभरी। इससे बड़े जीएलई, जीएलई कूपे तथा जीएलएस भी जनवरी-मार्च, 2017 की अवधि में ग्राहकों के पसंदीदा रहे। सी-क्लास, ई-क्लास तथा एस-क्लास सहित लक्जरी सडैन सेगमेंट ने भी अपेक्षाओं के अनुरुप प्रदर्शन किया तथा ई-क्लास सडैन 2017 की पहली तिमाही में मर्सिडीज-बेंज का सबसे ज्यादा बिकनेवाला मॉडल रहा।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड फोल्गर ने कहा, ‘‘2017 की शुरुआत सकारात्मक अभियान के साथ हुई और हमें विश्वास है कि हम आने वाले महीनों में अपनी सेल्स की परफॉर्मेंस ज्यादा बेहतर बनाएंगे। हमें 2017 की पहली तिमाही की वृद्धि देखकर खुशी हो रही है, जिससे अपनी ग्राहक केंद्रित कार्ययोजना में हमारा विश्वास मजबूत हुआ है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऑल-न्यू लांग व्हीलबेस ई-क्लास के लिए भारी मांग अद्भुत है और हमारी सभी उम्मीदों को पार कर गई है। ऑल-न्यू लांग व्हीलबेस ई-क्लास की उपलब्धता के साथ नए उत्पाद पेश करते हुए हमें विश्वास है कि हमारे विकास की गति जारी रहेगी। हमारे नेटवर्क के विस्तार में गुणवत्तायुक्त फैलाव, विभिन्न कॉस्ट ऑफ ऑनरशिप अभियान तथा विविध टेलरमेड फिनेंशल प्रोग्राम्स की उपलब्धता हमारी योजनाबद्ध वृद्धि में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण होगी। विभिन्न पोर्टफोलियो में मर्सिडीज-बेंज की संतोषजनक वृद्धि से यह बात प्रमाणित होती है कि मर्सिडीज-बेंज वाहनों के प्रति लग्जरी कार के खरीददारों का आकर्षण आज भी जारी है।’’
(आईएएनएस)
[@ खट्टी इमली के इतने लाभ जानकर चौंक जाएंगे आप]
[@ ये है औरतों के लिए सबसे सेफ जगह, जहाँ.....]
[@ ये काम करने से हो सकती है अधिक शारीरिक बीमारियां]