businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मर्सिडीज-बेंज इंडिया की जनवरी-सितंबर 2022 की बिक्री 2021 से अधिक

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2022 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mercedes benz india jan sep 22 sales exceed those of 2021 527940चेन्नई । लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने जनवरी-सितंबर 2022 के बीच कैलेंडर वर्ष 2021 के दौरान बेची गई कारों की तुलना में अधिक कारें बेची हैं, कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के अनुसार, कंपनी ने जनवरी से सितंबर 2022 के बीच 11,469 कारों की बिक्री की, जबकि 2021 में इसी अवधि में 11,242 कारों की बिक्री हुई थी।

प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कहा, "हमारी बिक्री पूर्व-महामारी स्तर पर है, इस साल पहले नौ महीनों में कैलेंडर वर्ष 2021 की बिक्री संख्या को पार कर गई है। बाजार की मौजूदा गति हमें अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री हासिल करने का प्रयास करने का विश्वास दिलाती है। हालांकि, मौजूदा आपूर्ति बाधाओं के बीच बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक कारों का उत्पादन करने का हमारा प्रयास भी बना हुआ है।"

उन्होंने कहा कि 'मेड इन इंडिया ईक्यूएस' लक्जरी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को पहले ही 300 से अधिक कन्फर्म बुकिंग मिल चुकी है।

कंपनी 2022 की चौथी तिमाही में ईक्यूबी लग्जरी ईवी पेश करेगी।

--आईएएनएस


[@ ये ऎप बताएगा क्यों रो रहा है आपका बच्चा]


[@ शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस ]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]