भारत में 12 अगस्त को लॉन्च होगी Mercedes-AMG CLE 53 Coupé, देगी BMW M2 और Audi RS5 को टक्कर
Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2025 | 
नई दिल्ली। दुनिया की प्रमुख लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज भारत में अपनी नई हाई-परफॉर्मेंस कार Mercedes-AMG CLE 53 Coupé लॉन्च करने जा रही है। यह कार 12 अगस्त, 2025 को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में उतारी जाएगी।
यह नया मॉडल C-क्लास और E-क्लास कूपे का उत्तराधिकारी है और इसका लक्ष्य भारत में दो-डोर लग्ज़री कारों के सेगमेंट को फिर से परिभाषित करना है। यह कार सीधे तौर पर BMW M2 और Audi RS5 Sportback जैसी हाई-परफॉर्मेंस गाड़ियों को टक्कर देगी।
CLE 53 Coupé के दिल में एक 3.0-लीटर इनलाइन-सिक्स ट्विन-टर्बोचार्ज्ड M256 इंजन लगा है, जिसे AMG द्वारा विशेष रूप से ट्यून किया गया है। यह इंजन 446 हॉर्सपावर की अधिकतम पावर और 560 Nm का टॉर्क (ओवरबूस्ट के साथ 600 Nm) उत्पन्न करता है। इसे एक 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी जोड़ा गया है, जो अतिरिक्त 22.6 हॉर्सपावर और 205 Nm टॉर्क प्रदान करता है।
रफ्तार के मामले में, यह कार सिर्फ 4.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा (इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित) है।
यह कूपे आक्रामक AMG डिजाइन के साथ आती है, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स वाली पैनामेरिकाना ग्रिल, तेज बंपर और चार एग्ज़ॉस्ट पाइप शामिल हैं।
इंटीरियर में, यह C-क्लास के डिजाइन का अनुसरण करती है, जिसमें एक 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक 11.9-इंच का पोर्ट्रेट MBUX टचस्क्रीन दिया गया है। इसमें AMG परफॉर्मेंस सीट्स, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे लग्ज़री फीचर्स भी उपलब्ध हैं। सुरक्षा के लिए, इसमें 7 एयरबैग और लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं।
इस कार की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.5 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है। Mercedes-Benz इंडिया ने 2025 में कुल आठ नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है, और CLE 53 Coupé कंपनी की भारतीय बाजार में लग्ज़री और स्पोर्ट्स सेगमेंट को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है।
[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]
[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]
[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]