नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने
कहा कि देशव्यापी विस्तारित लॉकडाउन के दौरान अप्रैल महीने में घरेलू बाजार
में बिक्री शून्य रही। हालांकि, कंपनी 632 वाहनों के निर्यात में सफल रही
है। कंपनी ने एक बयान में कहा, "मारुति सुजुकी इंडिया ने अप्रैल 2020 में
ओईएम की बिक्री सहित घरेलू बाजार में शून्य बिक्री की है। ऐसा इसलिए हुआ,
क्योंकि सरकार के आदेशों के अनुपालन करने के लिए सभी उत्पादन सुविधाएं बंद
कर दी गईं।"[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]
[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]
[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]