मारुति सुजुकी ने कीमतें बढ़ाईं
Source : business.khaskhabar.com | Aug 17, 2018 | 

नई दिल्ली। वाहन दिग्गज मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को अपने सभी वाहनों की कीमतों में 6,100 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक की बढ़ोतरी की है।
कंपनी के मुताबिक, प्रतिकूल विदेशी मुद्रा दरें, कमोडिटी और वितरण लागत में बढ़ोतरी के कारण कीमतों में वृद्धि करनी पड़ रही है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 6,100 रुपये (एक्स-शोरुम, दिल्ली) तक की बढ़ोतरी की गई है।’’
(आईएएनएस)
[@ आपका मूलांक बताएगा कि कैसी होगी आपकी जीवनसंगीनी ]
[@ इस स्टार किड को देखते ही भूल जाएंगे सारा, जाह्नवी और सुहाना खान को]
[@ अब स्पर्श से हो जाएगा अंगों का उपचार]