मारुति सुजुकी का मुनाफा 4.6 फीसदी गिरा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2019 | 

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में वाहन दिग्गज मारुति सुजुकी के मुनाफे में 4.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा 1,795.6 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने मुनाफे में गिरावट के लिए प्रतिकूल विदेशी मुद्रा दरों, कमोडिटी की कीमतों, मूल्य हास और बिक्री के प्रमोशन पर अधिक खर्च जैसे कारणों का हवाला दिया।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ने कुल 4,58,479 वाहन बेचे, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 0.7 फीसदी कम है।
पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 2.9 फीसदी घटकर 7,500 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 80 रुपये प्रति शेयर (5 रुपये प्रति फेस वैल्यू पर) लाभांश देने की सिफारिश की है।
(आईएएनएस)
[@ इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर]
[@ सोना जीत सायना बोलीं- मैं आधे घंटे भी नहीं सो पाई, क्योंकि पापा...]
[@ ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुचिका राजपूत को एक्टिंग के बाद है इससे लगाव]